Bhiwandi Municipal Corporation became the support of the destitute, vaccination program was organized in the homeless rescue center

    Loading

    • 27 लाख से अधिक युवाओं का हुआ वैक्सीनेशन

    अकोला. कोरोना की दूसरी लहर अब पूरी तरह घटने का चित्र दिखाई दे रहा है. दिवाली के बाद संभावित तीसरी लहर की पृष्ठभूमि के खिलाफ, केंद्र सरकार ने 18 साल से कम उम्र के बच्चों को कोरोना के खिलाफ वैक्सीन लगाने के लिए एक अभियान शुरू करने के लिए नियोजन प्रारंभ किया गया है. ऐसे संकेत हैं कि अगले महीने से बच्चों के वैक्सीनेशन का अभियान शुरू हो जाएगा. अमरावती संभाग के सभी पांच जिलों में कोरोना वैक्सीनेशन ने रफ्तार पकड़ ली है.

    शनिवार की शाम तक विभाग में 65 लाख लोगों का वैक्सीनेशन किया जा चुका है. 18 से 44 वर्ष के आयु वर्ग के युवा पुरुषों और महिलाओं का भी वैक्सीनेशन के लिए अच्छा प्रतिसाद मिल रहा है. सूत्रों ने बताया कि इस समूह के अब तक 27 लाख से अधिक युवाओं ने कोरोना वैक्सीन की पहली और दूसरी खुराक ली है.

    वैक्सीनेशन को संभाग में अच्छा प्रतिसाद

    कोविशील्ड और कोवैक्सीन दोनों टीकों की प्रचुर आपूर्ति के कारण अब अमरावती संभाग में अभियान ने फिर से गति पकड़ ली है. पांच जिलों में अमरावती, अकोला, बुलढाना, वाशिम और यवतमाल में 23 अक्टूबर की शाम तक 65 लाख 36 हजार 945 लोगों का वैक्सीनेशन किया गया है. इसमें पहला डोज लेने वालों में 18 से 44 वर्ष आयु वर्ग के 20 लाख 84 हजार 803 लोग और दूसरा डोज लेने वालों में 6 लाख 20 हजार 50 लोग शामिल हैं.

    18 से 44 वर्ष की आयु के युवा पुरुष और महिलाएं वैक्सीनेशन के प्रति अच्छा प्रतिसाद दे रहे हैं. 23 अक्टूबर की शाम तक संभाग के सभी पांच जिलों में एक ही दिन में 48,079 लोगों का वैक्सीनेशन किया जा चुका है. स्वास्थ्य विभाग के सूत्रों ने बताया कि सोमवार से शनिवार शाम तक सभी पांच जिलों में वैक्सीनेशन के लिए बेहतर प्रतिसाद मिला है. 

    अकोला जिले में 10.37 लाख लोगों का वैक्सीनेशन

    अकोला जिले में अब तक वैक्सीनेशन शुरू होने से लेकर 23 अक्टूबर की शाम तक 11,414 सत्रों में 10 लाख 37 हजार 671 लोगों ने ‘कोविशील्ड’ और ‘कोवैक्सीन’ टीके की पहली और दूसरी खुराक ली है. इसी तरह अमरावती जिले में 13,707 सत्रों में 18 वर्ष से अधिक आयु के 16 लाख 90 हजार 613 लोग इस टीकाकरण से लाभान्वित हुए हैं. बुलढाना जिले में 14,407 सत्रों में उपरोक्त सभी उम्र के लगभग 15 लाख 30 हजार 603 लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है.

    वाशिम जिले में 11,462 सत्रों में 8 लाख 21 हजार 575 लोग इस टीकाकरण से लाभान्वित हुए हैं. यवतमाल जिले में 20,311 सत्रों में 14 लाख 56 हजार 483 लाभार्थियों ने इन दोनों टीकों की दोनों खुराकें लेने की नोंद स्वास्थ्य उप संचालक कार्यालय ने अमरावती विभागीय आयुक्त और राज्य सरकार को भेजी गयी दैनिक रिपोर्ट में की गयी है.