गांजे के 15 पौधे लगाए; 1 गिरफ्तार, 1.05 लाख का माल जब्त

    Loading

    अकोला. घर के आंगन में अमली पदार्थ युक्त गांजे के 15 पौधे उगाकर गांजे की बिक्री करने के मामले में एसपी के विशेष टीम ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर उसके पास से 1 लाख 5 हजार रू. मूल्य का माल जब्त किया है.

    प्राप्त जानकारी के अनुसार एसपी के विशेष टीम को सूचना मिली थी कि पातुर में ईदगाह के सामने घर के आंगन में गांजे के पौधे लगाकर गांजे की बिक्री की जा रही है. इस सूचना के आधार पर टीम ने पंचों के समक्ष पातुर में ईदगाह के सामने स्थित शेख कय्यूम शेख करीम (44) निवासी भीम नगर के घर छापेमारी की. तब आरोपी के घर के आंगन में 13 फिट ऊंचे गांजे के 15 पौधे मिले जिसका मूल्य 1 लाख 5 हजार और वजन 22 किलो बताया गया है.

    पुलिस ने यह माल जब्त कर आरोपी के खिलाफ पातुर पुलिस थाने में मामला दर्ज किया है. यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक जी.श्रीधर के मार्गदर्शन में विशेष टीम के प्रमुख पीआई विलास पाटिल तथा स्टाफ की ओर से की गयी है.