Police personnel injured in car collision in Akola

Loading

अकोला. बोरगांव मंजू पुलिस थाने की हद में पैलपाडा बस स्टाप के समीप आगे चल रही दुपहिया सवार को कार ने पीछे से टक्कर मारने से दुपहिया सवार पुलिस कर्मचारी गंभीर रुप से जख्मी होने की घटना रविवार को प्रकाश में आई है.

अकोला में पुलिस विभाग में कार्यरत पुलिस कर्मचारी अश्विन चव्हाण यह अकोला से अपनी मोटरसाइकिल क्रमांक एमएच 30 एएच 1050 से मूर्तिजापुर में जा रहे थे. इस दौरान अकोला से मूर्तिजापुर की ओर जा रही कार क्रमांक एमएच 15 एफटी 3853 इस कार ने सामने चल रहे दुपहिया सवार को पीछे से पैलपाडा बस स्टाप के पास टक्कर मारी.

इस दुर्घटना में पुलिस कर्मचारी अश्विन चव्हाण यह गंभीर रुप से जख्मी हुआ है. घटना की जानकारी मिलते ही दुय्यम थानेदार पुरुषोत्तम ठाकरे, हेड कॉन्स्टेबल अरुण गोपनारायण, उमेश बोबडे के साथ पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंचकर घटना का पंचनामा किया. जख्मी पुलिस कर्मचारी को शासकीय अस्पताल में उपचार के लिए दाखिल किया. आगे की जांच बोरगांव मंजू पुलिस कर रही है.