
अकोला. पुराना शहर पुलिस स्टेशन के अंतर्गत आने वाले क्षेत्र में एक नाबालिग लड़की को विवाह का लालच देकर उत्तर प्रदेश के आरोपी ने उसका लगातार यौन उत्पीड़न किया. जिससे उक्त युवती गर्भवती हो गई. इस प्रकरण में पुराना शहर पुलिस ने शिकायत के आधार पर उत्तर प्रदेश के मुन्ना नामक आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार पुराना शहर में रहनेवाले नाबालिक लड़की को उत्तर प्रदेश के रहनेवाले मुन्ना नामक युवक ने विवाह का लालच दिखाकर उसके साथ कई बार दुष्कर्म किया. जिसके कारण वह दो माह की गर्भवती हो गयी. इस बीच जिला महिला अस्पताल से प्राप्त रिपोर्ट के आधार पर पुराना शहर पुलिस ने पीड़िता का बयान लिया.
जिसमें पीड़िता ने बताया कि उत्तर प्रदेश के रहनेवाले आरोपी मुन्ना ने उसे विवाह का लालच दिया और उसके साथ कई बार संबंध बनाए. जिससे पुलिस ने आरोपी मुन्ना के खिलाफ आईपीसी की धारा 376 (2)(एन) सहित धारा 3, 4, 5 (एल), 6 तथा पोक्सो कानून के तहत मामला दर्ज किया है. मामले की जांच पुराना शहर पुलिस कर रही है.