Changed throughout the day, people playing sunny house decoration

    Loading

    • ठंड गायब, उमस जारी

    अकोला. आज अकोला शहर का न्यूनतम तापमन 23.6 डि.से. रहा. इसी तरह आज का अधिकतम तापमान 32.5 डि.से. रहा है. लेकिन बदरीला मौसम छाया होने के बावजूद आज मौसम में बीच बीच में बारिश की बुंदाबांदी होती रही है. जिसके कारण आज ठंड गायब थी व उमस अभी जारी थी. लेकिन फिलहाल देर शाम बारिश ने अपना पूरा असर दिखाकर रिमझिम बारिश शुरू हो गई.

    मौसम पूरी तरह से बदरीला हो गया. जिससे इस बेमौसम बारिश से फसलों का नुकसान होने का अनुमान लगाया जा सकता है. इन दिनों में सुबह से ही वातावरण बदरीला हो गया था. 

    बदले मौसम से फसलों का नुकसान 

    शहर में शनिवार की देर शाम 7 बजे के दौरान रिमझिम बारिश हुई. जिले में बदरीला मौसम छाया था. मौसम में ठंड ना होने से उमस बढ़ी जिससे कूलर व पंखे की स्थिति निर्माण हो गई. बदलते मौसम का तुअर, चना इन फसलों का नुकसान होगा. जिले में कुछ स्थानों पर 20 नवंबर की सुबह व दोपहर में बारिश की बुंदाबांदी हुई. और शाम को रिमझिम बारिश होकर सड़कें गीली हो गई थी.