Arrange vaccination for sick and disabled persons at home, demands Shiv Sena

    Loading

    अकोला. कोरोना की संभावित तीसरी लहर को रोकने के लिए कोरोना प्रतिबंधक वैक्सीनेशन मुहिम पर जोर दिया जा रहा है. जिले में वैक्सीनेशन सत्र की संख्या भी बढ़ाई गई है. जिससे जिले में वैक्सीनेशन को गति मिली है.

    इस दौरान सितंबर माह में 2 लाख डोज पूर्ण करने का लक्ष्य रखकर वैक्सीनेशन किया जा रहा है. सितंबर माह के पहले चार दिनों में वैक्सीनेशन को गति थी. प्रतिदिन 7,000 से अधिक वैक्सीन पहले चार दिनों में दी गई है. बाद में वैक्सीनेशन की गति धीमी हो गई. पहले चार दिनों में जिले में 34,506 वैक्सीन दी गई.

    पांच से लेकिन इसमें कमी आई. 5 से 8 सितंबर इन चार दिनों में 16,465 वैक्सीन दी गई. जिले में कुल लक्ष्य और वर्तमान स्थिति ध्यान में लेते हुए सीमित स्टाक और सत्र में वृध्दि कायम रहने से मुहिम को गति आएगी. 

    इस दौरान पिछले सप्ताह में दिए डोज की आंकड़ेवारी के अनुसार 1 सितंबर को 7,149 डोज, 2 को 9,986, 3 को 8,050, 4 को 9,321, 5 को 2,742, 6 को 2,357, 7 को 5,653 और 8 सितंबर को 5,713 ऐसे कुल 16,465 डोज दिए गए है.