आवारा कुत्तों ने छोटे बच्चे का कान तोड़ दिया! जगह-जगह कुत्तों के झुंड, नागरिक परेशान

Loading

अकोट. पिछले कुछ माह से शहर में जगह-जगह 15 से 20 आवारा कुत्तों के झुंड देखे जा रहे हैं. जिनसे लोग डरे हुए हैं और इस बीच एक 5 साल के बच्चे के उपर कुत्ते ने हमला करने से उक्त बच्चे का कान फट गया है. इसमें छोटे बच्चे का कान कटने के कारण सर्जरी की नौबत आ गई है.

पिछले कुछ माह से अकोट शहर में सड़कों के किनारे व गलियों में जगह जगह कुत्ते दिखाई दे रहे हैं. मुख्य सड़क और कई बस्तियों में वाहनों के पीछे दौड़ने वाले कुत्तों के कारण कई दुर्घटनाएं हो चुकी हैं. स्थानीय भुलजा-भुलई मंदिर क्षेत्र में जब नैतिक अग्रवाल नामक 5 वर्षीय बालक स्कूल से आ रहा था, तो आवारा कुत्तों ने सीधे बच्चे पर हमला कर दिया. बच्चा गिर गया, कुत्ते ने उसका कान तोड़ दिया और सिर का पिछला हिस्सा भी गंभीर रूप से घायल कर दिया. स्थानीय नागरिकों ने उसे किसी तरह से कुत्ते के चुंगल से बाहर निकाला. चोट के कारण बच्चे को सर्जरी के लिए अकोला भर्ती कराया गया. इसके कारण छोटा बच्चा बहुत डरा हुआ है और नागरिक भी भयभीत हुए हैं. 

नागरिक परेशान

शहर में आए दिन आवारा कुत्तों के झुड देखे जा रहे हैं. जिससे नागरिक परेशान हैं. जिससे नागरिक नगर पालिका से आवारा कुत्तों के तत्काल समाधान की मांग कर रहे हैं.

कुत्ते छोड़े जाने की चर्चा 

शहर के बाहर से अकोट में आवारा कुत्ते छोड़े जाने की चर्चा शहर में है. पिछले 3 महिने से शहर के हर हिस्से में आवारा कुत्ते होने से सब परेशान है. नगर पालिका से इस संबंध में शीघ्र उपाय योजना करने की मांग की जा रही है. 

मेरे बेटे को एक कुत्ते ने काट लिया है. मेरे बेटे को कई जगह चोट लगी है और गंभीर आंतरिक चोटों के कारण उसका कान फट गया है. उसे लगभग 10 दिनों तक अस्पताल में रहना पड़ा है. जिससे मेरे पुत्र को बेहद दर्द सहना पड़ा है.

ललीत अग्रवाल (स्थानीय नागरिक)