Nipah test of people continues in Kerala, infection not confirmed in 30 people who came in contact with child who lost his life due to Nipah virus
Representative Image

Loading

अकोला. बालापुर शहर में संदिग्ध व जोखिम वाले नागरिकों की कोरोना जांच करने के लिए गले की लार लेने हेतु स्वैब संकलन केंद्र बालापुर के खतीब हॉल में स्थापित किया गया है. 

तहसीलदार पुरुषोत्तम भुसारी ने  बताया कि संकलन केंद्र पर स्वास्थ्य जांच सर्वे के बाद विविध बीमारियों से पीड़ित 112 नागरिक और जोखिम वाले 647 नागरिक सहित कुल 959 नागरिकों की नियमित जांच की जाएगी. बालापुर के प्रतिबंधित क्षेत्र में वहां के लोग लक्षण न छिपाकर स्वयं होकर स्वास्थ्य जांच करवा लें, जिसके लिए यह सुविधा दी गयी है. नागरिक अपनी स्वास्थ्य जांच करवाने का आह्वान तहसीलदार पुरुषोत्तम भुसारी ने किया है.