Tax increased by Municipal Corporation should be cancelled, Vanchit Bahujan Aghadi took out a huge march

Loading

  • मनपा प्रशासन के खिलाफ की नारेबाजी

अकोला. मनपा द्वारा बढ़ाया गया संपत्ति कर रद्द किया जाए, गलत पद्धति से लगाये गये वॉटर टैक्स की वसूली रोगी जाय, इसके अलावा भी विभिन्न मुद्दों को लेकर वंचित बहुजन आघाड़ी महानगर की ओर से सोमवार को विशाल मोर्चा निकाला गया. यह मोर्चा मनपा कार्यालय पर पहुंचा जहां मनपा प्रशासन के विरोध में जमकर नारेबाजी की गयी.

वंचित बहुजन आघाड़ी ने मांग की है कि, मनपा द्वारा बढ़ाये गये टैक्स तुरंत रद्द किए जाएं, इसी तरह पिंपरी चिंचवड़ महानगरपालिका की तर्ज पर अनाधिकृत निर्माण कार्य अधिकृत किए जाएं, डा.बाबासाहब आम्बेडकर खुले नाट्य गृह का सौंदर्यीकरण कर के यहां पर अस्वच्छता फैलाने वालों पर दंडात्मक कार्रवाई की जाएं, शहर के कलाकारों के लिए सांस्कृतिक भवन शुरू किया जाएं, मनपा की सीमा में स्थित दवाखानों में अत्याधुनिक सेवाएं दी जाएं, घरकुलों का प्रश्न तुरंत हल किया जाएं, शहर में घनकचरा प्रबंधन तथा स्थायी रूप से डम्पिंग ग्राउंड की व्यवस्था की जाएं, न्यू तापड़िया नगर के पास उड़ान पुल का कार्य शीघ्र किया जाए, मनपा की सीमा वृद्धि के बाद जो गांव मनपा से जोड़े गए हैं उन गांवों में मूलभूत सुविधाएं प्रदान की जाएं आदि मांगों को लेकर यह मोर्चा निकाला गया था. इन समस्याओं को लेकर मनपा कार्यालय के सामने नारेबाजी और निदर्शन किए गए.

इस अवसर पर वंचित बहुजन आघाड़ी के महानगराध्यक्ष, जि.प. सदस्य शंकर इंगले, कलीम पठान, महिला आघाड़ी महानगर अध्यक्षा वंदना वासनिक, आशीष मांगुलकर, जय तायड़े के नेतृत्व में यह मोर्चा निकाला गया. मोर्चे में डा.संतोष हुशे, वंचित बहुजन महिला आघाड़ी की प्रदेश महासचिव अरुंधती सिरसाट, पूर्व जिप अध्यक्ष बालमुकुंद भिरड़, मिलिंद इंगले, प्रभा सिरसाट, नीलेश देव, मनोहर पंजवानी, गजानन गवई, किरण बोराखड़े, पराग गवई, रीतेश यादव, दामोदर जगताप, एड.संतोष रहाटे, आकाश सिरसाट प्रमुखता से उपस्थित थे. 

बड़ी संख्या में महिलाओं की उपस्थिति

मोर्चे में बड़ी संख्या में महिलाओं की उपस्थिति रही जिसमें शोभा शेलके, सुवर्णा जाधव, सरला मेश्राम, सुनीता गजघाटे, एड.मीनल मेंढे, माया इंगले, मंगला घाटोल, उमा अंभोरे, संगीता खंडारे के साथ साथ अनेक महिलाओं का समावेश रहा.