summer season
File Photo

    Loading

    अकोला. पिछले कुछ दिनों में हुई लगातार बारिश के बावजूद अभी तक मौसम पूरी तरह से ठंडा नहीं हुआ है. शहर में पिछले तीन-चार दिनों से गर्मी फिर से बढ़ गयी है. रविवार को भी तेज धूप पड़ने से लोगों ने काफी गर्मी महसूस की. इस बीच रविवार को अधिकतम तापमान 34.2 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 24.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. बारिश के बाद अब इस क्षेत्र के लोगों को आज फिर से भीषण गर्मी का सामना करना पड़ा है.

    पंखे तो चल ही रहे हैं लेकिन कूलर भी चलाने पड़ रहे है, इतनी गर्मी महसूस की जा रही है. वैसे सावन का महीना शुरू होते ही माहौल खुशगवार हो जाता है. लेकिन आज लोग इस बदलते मौसम का सामना कर रहे हैं. गर्मी बढ़ने से लोग पंखे के बिना नहीं रह पा रहे हैं. हालांकि बारिश ने विराम ले लिया है, लेकिन अब नागरिकों को भीषण गर्मी से निबटना पड़ रहा है. पिछले चौबीस घंटे में जिले में 4.8 मि.मी. बारिश दर्ज की गई है.