
अकोला. सिविल लाइन थाना क्षेत्र के चिखलपुरा स्थित पंचशील नगर में आकाश वाकोड़े की हत्या की गई थी. पुलिस ने इस हत्याकांड के मुख्य सूत्रधार तीन आरोपियों को मुंबई से गिरफ्तार किया है. सिविल लाइन पुलिस इस मामले में एक चौपहिया वाहन और हथियार पहले ही जब्त कर चुकी है.
चिखलपुरा क्षेत्र के विवेक टोबरे की एक साल पहले सुहास वाकोड़े और उसके साथियों ने हत्या की थी. टोबरे समूह के सदस्य हत्या का बदला लेने के लिए एक अवसर की प्रतीक्षा कर रहे थे. इसी बीच 12 मई की रात उन्हें ऐसा मौका मिल गया. अपनी बहन की शादी के बाद घर जा रहे गौरव मानकर के साथ आकाश वाकोड़े पर टोबरे समूह के पांच-छह लोगों ने तलवारों से हमला कर दिया. हमले में आकाश की मौके पर ही मौत हो गई.
पुलिस ने इस मामले में वामन टोबरे को गिरफ्तार किया था. करीब एक साल पहले पुरानी रंजिश के चलते सुहास वाकोड़े ने विनोद टोबरे पर हमला कर उसकी हत्या कर दी थी. इसी विवाद के चलते पप्पू टोबरे समेत पांच-छह लोगों ने आकाश वाकोड़े और गौरव मानकर पर तलवारों से हमला कर दिया.
अब इस मामले में आरोपियों की संख्या आठ हो गई है. पुलिस ने प्रमोद टोबरे (40) निवासी पंचशील नगर, गणेश लांडगे (33) निवासी कृषि नगर, वर्तमान निवासी मुंबई और अनिल इंगले (26) निवासी माना कुरुम इन तीन आरोपियों को मुंबई से गिरफ्तार किया है. इससे पहले पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था. यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक संदीप घुगे, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभय डोंगरे के मार्गदर्शन में सिविल लाइन के थानेदार भाउराव घुगे, नितिन सुशीर, शक्ति कांबले, रवि खंडारे, रवि काटकर, भूषण मोरे, संजय अकोटकर, दिनेश पवार ने की है.