सतपुड़ा की तलहटी में मूसलाधार बारिश, सोयाबीन, कपास फसलों का नुकसान

    Loading

    अकोट. सतपुड़ा की तलहटी के कई गांव लगातार दूसरे दिन पांच से छह घंटे तक मूसलाधार बारिश की चपेट में रहे, जिससे खेतों की फसलों को भारी नुकसान हुआ है. जिससे सोयाबीन और कपास का भारी नुकसान हुआ. इस वजह से किसान दुखी हैं क्यों कि किसानों हाथ आ रही फसल अंत समय में नकल गई है.

    अत्यधिक बारिश के कारण सोमवार व मंगलवार को सतपुड़ा से आने वाली नदी नालों में बाढ आ गयी. इससे कई गांवों के साथ-साथ अकोट शहर में भी कई घरों में पानी घुस गया जिससे नागरिकों का नुकसान हो गया. कुछ जगहों पर मकान भी गिर गए. नदी किनारे खेतों में लगी सोयाबीन, कपास, पानपिपी व अन्य फसलों की खड़ी फसलों के भारी नुकसान से किसान बेहाल हो गए हैं.

    बाढ़ के कारण अकोट, लोहारी, हिवरखेड़, बोर्डी, शिवपुर, अकोलखेड़, अकोली जहांगीर, पिंपरी, जीतापुर, मऊली और अन्य गांव को कुछ घंटों के लिए अकोट तहसील से काट गए थे. सूचना मिलते ही राजस्व और पुलिस प्रशासन नागरिकों की मदद के लिए गांव पहुंच गया था. तहसील में हर जगह बारिश के कारण यातायात बाधित देखा गया.