Coronavirus
File Photo

    Loading

    • 36 मरीजों को दिया डिस्चार्ज

    अकोला. अकोला जिले में कोरोना वायरस ने अधिक तेज गति से जाल बिछाना शुरू किया है. जिससे जिले में कोरोना वायरस के संक्रमित मरीजों की संख्या का आज ढ़ाई शतक लगा है. आज जिले में एक ही दिन में 284 कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की वृध्दि, 36 मरीजों को डिस्चार्ज व 469 मरीजों की रिपोर्ट निगेटिव आई है. अभी अस्पताल में 983 मरीजों पर उपचार जारी है. जिससे अकोला में तेज गति से कोरोना वायरस का खतरा बढ़ रहा है. इस कारण लोगों ने कोरोना के सभी नियमों का पालन करना चाहिए. और जल्द से जल्द अपना वैक्सीनेशन पूरा करें. ऐसा आहवान जिला प्रशासन ने किया है. 

    284 मरीज पाजिटिव 

    जिले में गुरुवार 13 जनवरी को सरकारी मेडिकल कालेज व सर्वोपचार अस्पताल से प्राप्त 693 संदिग्ध मरीजों की रिपोर्ट में आरटीपीसीआर टेस्ट में सरकारी मेडिकल कालेज में 224 पाजिटिव, निजी लैब में 6 पाजिटिव व रैपिड एंटीजन टेस्ट में 54 पाजिटिव ऐसे कुल 284 कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की वृध्दि हो गई है. अब जिले में कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की संख्या 58,999 तक पहुंच गई है. 

    36 मरीजों को दिया डिस्चार्ज

    इस दौरान जिले में कोरोना वायरस से ठीक होनेवाले 36 मरीजों को डिस्चार्ज दिया गया है. जिसमें होम आईसोलेशन के मरीजों का समावेश है. अब तक जिले में कोरोना वायरस से ठीक होनेवाले 56,873 मरीजों को डिस्चार्ज दिया गया है. 

    983 मरीजों पर अस्पताल में उपचार शुरू 

    अब तक जिले में कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की संख्या 58,999 तक पहुंच गई है. अब तक 1,143 कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की मौत हो गई है. अब तक 56,873 मरीजों को अस्पताल से डिस्चार्ज दिया गया है. अभी 983 कोरोना वायरस संक्रमित सक्रिय मरीजों पर उपचार शुरू है. यह जानकारी जिला अस्पताल व सरकारी मेडिकल कालेज के सूत्रों से प्राप्त हुई है.

    पिछले सात दिनों में 976 कोरोना संक्रमित

    जिले में पिछले सात दिनों में 976 कोरोना संक्रमित मरीजों की वृद्धि हो गई है. जिसमें कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की संख्या का एक बार ढ़ाई शतक, 2 बार डेढ़ शतक व 4 बार अर्ध शतक का समावेश है.  

    ………………………………………………..

    दिनांक संक्रमित मरीज

    …………………………………………………..

    13 जनवरी 284

    12 जनवरी 196

    11 जनवरी 199

    10 जनवरी 57

    9 जनवरी 92

    8 जनवरी 90

    7 जनवरी 58