Sandip Ghuge Akola

Loading

  •  सभी उत्साह और शांति के साथ महोत्सव मनाएं
  • आपत्ति जनक वस्तुएं साथ में न रखें

अकोला. साोमवार 11 सितंबर को श्रावण के अंतिम सोमवार को कांवड़ महोत्सव मनाया जाएगा. इस दिन गांधीग्राम से पूर्णा नदी का जल लाकर शिवभक्त श्री राजराजेश्वर मंदिर में भगवान शिव का जलाभिषेक करते हैं. इस कांवड़ महोत्सव के लिए करीब दो हजार पुलिस अधिकारी और कर्मचारी तैनात किए गए हैं जो कि व्यवस्था को सुचारु रूप से बनाए रखेंगे. यह जानकारी पुलिस अधीक्षक कार्यालय में आयोजित पत्र परिषद में पुलिस अधीक्षक संदीप घुगे ने दी.

उन्होंने बताया कि एसआरपी और आरसीपी की एक कंपनी भी यहां पहुंच गयी है. इस कांवड़ महोत्सव में 15 से 20 बड़ी कांवड़, 150 छोटी कांवड़ इसी तरह 100 पालकियों का समावेश रहेगा. सीसीटीवी तथा ड्रोन कैमरे के भी इंतजाम हैं. डॉग स्कॉड भी उपस्थित रहेगा. इसी तरह गांधीग्राम से अकोला पर चिकित्सा सेवाओं का भी इंतजाम है. उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार की आपत्तिजनक वस्तुएं साथ में न रखें. इसी तरह उन्होंने सभी मंडलों से निवेदन किया कि, जहां तक हो सके छोटे बच्चों और बुजूर्गों को यात्रा में शामिल न करें. 

अनुभवी अधिकारी जिम्मेदारी संभालेंगे

उन्होंने जानकारी दी कि इस कांवड़ महोत्सव में पुलिस के अनुभवी अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी जाएगी. इस बार गांधीग्राम से अकोला तक सड़क काफी चौड़ी है. गांधीग्राम से अकोला तक कांवड़ यात्रा महोत्सव पूरा होने तक इस मार्ग का अन्य यातायात बंद रहेगा. अन्य लोग दर्यापुर रोड से आवागमन कर सकते हैं. उन्होंने जानकारी दी कि इस रोड की उन्होंने विजिट की है. जहां जरूरी था वहां डायवर्शन भी दिया है. बताया गया कि इस यात्रा महोत्सव में करीब 75 हजार से 1 लाख लोग तक शामिल होंगे. सभी प्रेशर प्वाइंट पर सीसीटीवी और वीडियो कैमरे कार्यरत रहेंगे.

पुलिस के खूफिया विभाग के कर्मियों के पास भी कैमरे रहेंगे. पूरे मार्ग पर समुचित प्रकाश व्यवस्था की गयी है. इसी तरह इस मार्ग पर जिस भी प्रतिष्ठान में सीसीटीवी कैमरे हैं उन्हें कहा गया है कि कांवड़ महोत्सव के समय कैमेरा मुख्य मार्ग पर रखें. इस यात्रा में महिला कांवड़धारियों का भी एक दल रहेगा. उनके साथ महिला पुलिस कर्मी उपस्थित रहेंगी. उन्होंने श्रीगणेश विसर्जन जुलूस 28 को अकोला और 29 सितंबर को अकोट तथा ईद ए मिलादुन्नबी का जुलूस 30 सितंबर को निकालने के लिए सार्वजनिक गणेश मंडल तथा सभी मौलाना और उलेमाओं का आभार प्रकट किया. 

प्रतिबंधक कार्रवाई जारी रहेगी

एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि, समाज कंटकों पर एमपीडीए के साथ साथ अन्य प्रतिबंधक कार्रवाई जारी रहेगी. जरूरत पड़ने पर एमपीडीए के अंतर्गत भी कार्रवाई की जाएगी. समाज कंटकों की तरफ पुलिस का ध्यान बराबर लगा हुआ है. 

गंगा नगर में तेंदुआ पुलिस को तुरंत सूचना दें

उनसे जब यह पूछा गया कि स्थानीय गंगा नगर क्षेत्र में तेंदुए के विचरण करने की चर्चा क्षेत्र में है. उन्होंने स्पष्ट कहा कि यदि किसी को भी तेंदुआ दिखाई देता है तो तुरंत नजदीकी पुलिस थाने में सूचना दें. पुलिस बल पूरा सहयोग देगा. इस बारे में वन विभाग से भी बात की गयी है. इस अवसर पर एलसीबी के पुलिस निरीक्षक शंकर शेलके उपस्थित थे.