MP: 25 quintal limit on purchase of gram, lentils and mustard removed
File Photo

    Loading

    अकोला. एपीएमसी में अब सोयाबीन के साथ साथ उड़द की आवक भी काफी बढ़ी है. प्राप्त जानकारी के अनुसार उड़द की फसल की कटाई हो चुकी है. इसी तरह उड़द की मांग भी तेजी से बढ़ी है. सिर्फ अकोला जिले में ही नहीं राज्य भर में उड़द की मांग काफी देखी जा रही है. इस समय अच्छी क्वालिटी के उड़द के दाम देश भर में 8 हजार से 9 हजार रू. बताए जा रहे हैं. वहीं जिले स्थित विविध एपीएमसी में 5 हजार से 6,500 रू. तक बताए जा रहे हैं. लेकिन रिटेल मार्केट में उड़द मोगर 110 रू. किलो से 120 रू. किलो तक हैं. 

    अत्यधिक बारिश से उड़द की हानि

    जिले में अनेक स्थानों पर अत्यधिक तथा लगातार बारिश के कारण उड़द की फसल को तथा सोयाबीन की फसल को काफी नुकसान पहुंचा है. जो उड़द बारिश से खराब हो गयी है उसके दाम कम हैं, वहीं जहां उड़द की अच्छी फसल हुई है, अच्छी क्वालिटी की फसल हुई है उसके दाम दिन प्रतिदिन बढ़ते जा रहे हैं. पिछले कुछ समय में एपीएमसी में उड़द के दामों में काफी तेजी देखी जा रही है.