Free vaccination of 500 auto drivers on the initiative of MP Manoj Kotak

    Loading

    अकोला. कोरोना की संभावित तीसरी लहर को देखते हुए अमरावती संभाग के 5 जिलों में कोरोना प्रतिबंधक वैक्सीन का पर्याप्त स्टाक उपलब्ध करवाया है. कवच कुंडल वैक्सीनेशन मुहिम ने गति पकड़ने से संभाग ने वैक्सीनेशन का 60 लाख की दहलीज पार की है. अमरावती संभाग के 5 जिलों में कोरोना प्रतिबंधक वैक्सीनेशन ने गति पकड़ी है.

    सोमवार की शाम तक संभाग में करीब 60 लाख से अधिक लोगों ने वैक्सीनेशन का लाभ लिया है. 18 से 44 वर्ष आयु वर्ग के युवक और युवती भी वैक्सीनेशन के लिए प्रतिसाद दे रहे हैं. अब तक इस गुट में 23 लाख से अधिक युवक व युवतियों ने कोरोना प्रतिबंधक वैक्सीन का पहला और दूसरा डोज लेने की जानकारी स्वास्थ्य विभाग के सूत्रों ने दी है. 

    5.1  लाख लोगों ने लिया दूसरा डोज 

    संभाग में कोविशील्ड और कोवैक्सीन इन दोनों वैक्सीन का पर्याप्त प्रमाण में आपूर्ति होने से अब कवच कुंडल मुहिम को गति मिली है. संभाग के अमरावती, अकोला, बुलढाना, वाशिम और यवतमाल इन पांच जिलों में सोमवार की शाम तक 60 लाख 63 हजार 643 लोगों का वैक्सीनेशन हुआ है.

    जिसमें 18 से 44 वर्ष आयु गुट के प्रथम डोज लिए करीब 18 लाख 88 हजार 806 लोगों का और दूसरा डोज लिए 5 लाख 1 हजार 585 लोगों का समावेश है. 18 से 44 आयु गुट के युवक और युवतियों का वैक्सीनेशन को उत्तम प्रतिसाद मिल रहा है. सोमवार की शाम तक एक ही दिन में संभाग के पांच जिलों में 31,445 लोगों ने दोनों वैक्सीन का डोज लेने का दर्ज हुआ है. 

    अकोला जिले में अब तक 10,440 सत्रों में 9 लाख 58 हजार 777 लोगों ने कोविशील्ड और कोवैक्सीन इन वैक्सीन का पहला और दूसरा डोज लिए है. अमरावती जिले में 12,388 सत्र में 18 वर्ष से 60 से अधिक आयु के करीब 15 लाख 71 हजार 715 लोगों ने वैक्सीनेशन का लाभ लिया है.

    बुलढाना जिले में 13,488 सत्र में उपरोक्त सभी आयु गुट के करीब 14 लाख 18 हजार 720 लोगों ने वैक्सीन के डोज लिए है. वाशिम जिले में 10,724 सत्र में 7 लाख 62 हजार 425 लोगों ने वैक्सीनेशन का लाभ लिया है. यवतमाल जिले में 17,388 सत्र में 13 लाख 52 हजार 006 लाभार्थियों ने इन दोनों वैक्सीन के दोनों डोज का लाभ लेने का दर्ज है.