Vaccination
File Pic

    Loading

    अकोला: दीपावली की छुट्टियों की पृष्ठभूमि में रुका हुआ कोरोना वैक्सीनेशन अभियान 8 नवंबर से फिर से शुरू किया जा रहा है, यह जानकारी मनपा के स्वास्थ्य विभाग ने दी है.

    यह वैक्सीनेशन अभियान सोमवार से नागरी स्वास्थ्य केंद्र-खदान, आदर्श कालोनी स्थित मनपा शाला नं. 16, नागरी स्वास्थ्य केंद्र सिंधी कैम्प, खड़की, नायगांव, एपीएमसी मार्केट, कस्तुरबा हॉस्पिटल, डाबकी रोड, नागरी स्वास्थ्य केंद्र अशोक नगर आयुर्वेदिक अस्पताल, नागरी स्वास्थ्य केंद्र उमरी, श्रीहरि पार्क, छोटी उमरी पुलिस थाने के समीप, नागरी स्वास्थ्य केंद्र हरिहरपेठ, आईएमए हॉल, सिविल लाइन चौक, नागरी स्वास्थ्य केंद्र न्यू शिवाजी नगर, शेवसेना वसाहत मनपा शाला, आरकेटी आयुर्वेदिक महाविद्यालय, जठारपेठ और जीएमसी इन स्थानों पर शुरू रहेगा. यह वैक्सीनेशन 18 वर्ष से अधिक उम्र वाले नागरिकों के लिए कोविशील्ड का पहला डोज और दूसरा डोज सुबह 9 से दोपहर 3 के बीच उपलब्ध रहेगा.

    इसी तरह भरतिया हॉस्पिटल, तिलक रोड, लेडी हार्डिंग हॉस्पिटल और नागरी स्वास्थ्य केंद्र, कृषि नगर, मनपा शाला क्र.22 पर 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लिए ‘कोवैक्सीन’ का पहला और दूसरा डोज सुबह 9 से दोपहर 3 के बीच उपलब्ध रहेगा, यह जानकारी मनपा के स्वास्थ्य विभाग की ओर से दी गयी है.