VOTING, MP
Representative Photo

    Loading

    अकोला. बुलढाना और वाशिम जिलों की कुछ नगर पंचायतों के लिए मंगलवार को मतदान हुआ था. यह मतदान प्रक्रिया शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुई. मतगणना बुधवार 19 जनवरी को होगी. संग्रामपुर नगर पंचायत के लिए दोपहर 3.30 बजे तक 74.12 प्रतिशत मतदान हुआ. यहा चार वार्डों में पार्षद पद के लिए 15 प्रत्याशी मैदान में हैं. ओबीसी आरक्षण रद्द होने से 4 वार्डों के चुनाव में देरी हुई. इन सभी वार्डों के परिणाम 19 जनवरी को तहसील कार्यालय में घोषित किए जाएंगे, ऐसे में सभी की निगाहें कल के नतीजों पर टिकी हैं.

    मानोरा में चार प्रभागों चुनाव में 76 प्रश मतदान

    मनोरा में नगर पंचायत चार वार्ड की चुनाव प्रक्रिया शांतिपूर्ण संपन्न हुई. इसमें 1777 मतदाताओं में से 1351 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया और उनका मतदान 76.3 प्रतिशत रहा. जिसमें वार्ड नंबर एक में 471 में से 363, वार्ड नंबर दस में 417 में से 331, वार्ड नंबर तेरह में, 475 में से 341, वार्ड नंबर सत्रह में 414 में से 316 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया.

    यहां कुल 76.3 फीसदी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. मतगणना आज 19 जनवरी को सुबह 10 बजे मुंगसाजी भवन में शुरू होगी, इसके लिए पांच टेबल लगाए गए हैं. मतदान के दौरान कड़ा पुलिस बंदोबस्त लगाया गया था.