File Photo
File Photo

    Loading

    • संभाग में हुई छह हजार से अधिक मौतें

    अकोला. पिछले अठारह माह से देश में कोरोना महामारी ने खलबली मचा रखी है. स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, अमरावती संभाग में अब तक कोरोना ने 6,238 लोगों की जान ले ली है. विभाग में अब तक 3 लाख 51 हजार 510 लोग कोरोना को मात दे चुके हैं. इस बीच केंद्र सरकार ने पीड़ितों के परिवारों को 50-50 हजार रुपये की राहत देने की घोषणा की, लेकिन स्थानीय जिला प्रशासन की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की गई है.

    पिछले साल मार्च में अमरावती संभाग के पांच जिलों अकोला, अमरावती, वाशिम, बुलढाना और यवतमाल में कोरोना ने प्रवेश किया था. तब से लेकर अब तक अकोला जिले के 58,725 लोग कोरोनाग्रस्त हुए हैं. इनमें से 57,272 व्यक्ति ने कोरोना को मात दी है, लेकिन 1,422 लोगों की जान भी चली गई है. अमरावती जिले में 96,208 लोग कोरोना से प्रभावित हुए. इनमें से 1,593 लोगों की जान चली गई जबकि 94,504 लोगों ने कोरोना को मात दी है.

    बुलढाना जिले में कोरोना से प्रभावित 85,420 लोगों में से 84,619 लोग ठीक हुए हैं. लेकिन 789 नागरिकों की जान चली गई है. वाशिम जिले में 41,633 लोग कोरोना से संक्रमित हुए, जिनमें से 40,986 कोरोना से सुरक्षित बाहर आ गए और 636 की मौत कोरोना से हुई हैं. यवतमाल जिले में कुल 75,939 लोग कोरोना की चपेट में आए, जिनमें से 74,129 लोगों ने सफलतापूर्वक कोरोना को हरा दिया. विभाग में सबसे ज्यादा 1,798 लोगों की मौत यवतमाल जिले में हुई हैं.

    मदद की प्रतीक्षा

    देश भर में अब तक कोरोना ने लाखों लोगों की जान ले ली है. केंद्र सरकार ने पीड़ितों के परिवारों को 50 हजार रुपये की सहायता देने की घोषणा की है. घोषणा के एक पखवाड़े बाद भी स्थानीय जिला प्रशासन या स्वास्थ्य विभाग की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की गई है. इसलिए पीड़ित परिवार चिंतित है. उन्हें इस बात की चिंता सता रही है कि सरकारी मदद उन तक पहुंचेगी या नहीं. इस बीच, केंद्र सरकार ने पीड़ितों के परिवारों को मदद की घोषणा की है, लेकिन फैसला अभी तक हम तक नहीं पहुंचा है, यह जानकारी जिला प्रशासन द्वारा दी गयी है.