RTO विभाग में कामकाज शुरू, रोज दिए जा रहे 20 लाइसेंस

Loading

अकोला. कोरोना संकट को देखते हुए तीन माह बाद सरकार द्वारा अनलॉक की प्रक्रिया शुरू की गई है. बाजार एवं दैनिक जीवन सुगमता पूर्वक शुरू हो रहा है. इस बीच उप प्रादेशिक परिवहन विभाग द्वारा भी प्रतिदिन 20 लाइसेंस देने की प्रक्रिया शुरू की है. इसके लिए नागरिकों को सुबह 10.30 से 2.30 बजे तक संपर्क करने का आह्वान किया गया है.

वर्तमान समय में आरटीओ कार्यालय में हस्तांतरण तथा पंजीयन का काम शुरू है. कोरोना संकट में चेहरे पर मास्क लगाना व सोशल डिस्टेंसिंग नियमों का पालन करने का आह्वान उप प्रादेशिक परिवहन अधिकारी विनोद जिचकार द्वारा किया जा रहा है. पिछले कई दिनों से वाहनों के लाइसेंस देने का काम आरटीओ कार्यालय में बंद था लेकिन अब कामकाज शुरू होने से लाइसेंस निकालने के लिए कार्यालय में भीड़ देखी जा रही है.