
- 19 जुलाई को मतदान, 20 जुलाई को मतगणना
अकोला. न्यायालयीन निर्णय के अनुसार धुलिया, नंदुरबार, अकोला, वाशिम, नागपुर इन पांच जिला परिषदा व उसके अंतर्गत आनेवाले 33 पंचायत समितियों में रिक्त हुए पदों के उप चुनाव कार्यक्रम घोषित हुआ है. जिससे जिले में आज से आचारसंहिता लागू होने का प्रशासन ने घोषित किया है.
राज्य चुनाव आयोग के सूचना के अनुसार घोषित किए जिला परिषद उप चुनाव कार्यक्रम के अंतर्गत 29 जून को अधिसूचना जारी होगी. 29 जून से 5 जुलाई तक आनलाइन नामांकन पत्र भरना, 6 जुलाई को नामांकन पत्र छंटनी, 12 जुलाई को उम्मीदवारी पीछे लिया जाएगा, 19 जुलाई को मतदान, 20 जुलाई को मतगणना होगी.
अकोला जिले की 14 गट व 28 गण के लिए यह उप चुनाव लिए जाएंगे. जिले की तेल्हारा तहसील में दानापुर, अडगांव बु. तलेगांव बु, अकोट तहसील में अकोलखेडा व कुटासा, मूर्तिजापुर तहसील में लाखपुरी, बपोरी, अकोला तहसील में घुसर, कुरणखेड, कानशिवणी, बालापुर तहसील में अंदुरा, देगांव, बार्शीटाकली तहसील में दगडपारवा, पातुर तहसील में शिर्ला इन जि.प.गट के लिए चुनाव होंगे. तथा पंचायत समिति गण के लिए तेल्हारा तहसील में हिवरखेड, अडगांव बु., वाडी अदमपुर, भांबेरी, अकोट तहसील में पिंप्री खु., अकोलखेड, मुंड़गांव, रौंदला, मूर्तिजापुर तहसील में लाखपुरी, ब्रम्ही खुर्द, माना, कानडी, अकोला तहसील में दहिहंडा, घुसर, पलसो, कुरणखेड, चिखलगांव, बालापुर तहसील में निमकर्दा, पारस पार्ट 1, देगांव, वाडेगांव पार्ट 2, बार्शीटाकली तहसील में दगडपारवा, मोर्हल, महान, पुनोती बु. पातुर तहसील में शिर्ला, खानापुर व आलेगांव गण के लिए चुनाव लिया जाएगा.