bird flu
File Photo

Loading

औरंगाबाद. कई राज्यों में बर्डफ्लू (Bird flu) की वजह से उत्पन्न भय के माहौल के बीच महाराष्ट्र (Maharashtra) के लातूर में अहमदपुर इलाके के 10 किलोमीटर के क्षेत्र को ‘अलर्ट जोन’ (Alert Zone) घोषित किया गया है। गत दो दिन में 128 मुर्गियों सहित 180 पक्षी (Birds) मृत पाए गए हैं। लातूर के जिलाधिकारी पृथ्वीराज बीपी ने रविवार को बताया कि पक्षियों की मौत की वजह का पता नहीं चला है। लेकिन एहतियातन यहां से 265 किलोमीटर दूर केंद्रवाड़ी गांव (Kendrawadi) के आसपास अलर्ट जोन घोषित किया गया है। 

लातूर जिला प्रशासन (Latur District Administration) द्वारा जारी विज्ञप्ति के मुताबिक अलर्ट जोन का अभिप्राय है कि उस इलाके में किसी भी वाहन की आवाजाही, पोल्ट्री, पक्षी, पशु, चारा और खाद आदि की ढुलाई प्रतिबंधित रहेगी। अहमदपुर के तहसीलदार प्रसाद कुलकर्णी ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, ‘‘शनिवार को गांव में 128 मुर्गियां मृत मिली थीं, जबकि रविवार को 52 पक्षी मरे हुए मिले। सभी नमूनों को पुणे जांच के लिए भेजा गया है और नतीजों का इंतजार है।” उन्होंने बताया कि मौके पर पहुंची टीम ने पाया कि जहां पर पक्षियों को रखा गया था वहां कम स्थान पर बहुत अधिक पक्षी थे।