Maharashtra Woman duped of over Rs 10 lakh through online fraud
FIle Pic

    Loading

    अमरावती. गाडगे नगर पुलिस थाने में मंगेश कालमेघ (35, जयसियाराम नगर ) ने दी शिकायत में बताया कि वे घर पर उनके फेसबुक अकाउंट चला रहे थे. फेसबुक पर झिंक अप्लिकेशन पर जाकर मेटा ट्रेडर्स नामक अप्लिकेशन डाउनलोड की. उसके बाद उनके मोबाइल पर फोन आया.

    आरोपी ने संजय कोठारी नाम बताया और ऑनलाइन ट्रेडर्स में निवेश करने के लिए उन्हें विवश किया. इसके बाद शिकायतकर्ता मंगेश कालमेघ ने संजय कोठारी के अकाउंट में 20 हजार रुपए भिजवाए. उसके बाद बताया कि मनोज शर्मा को काफी लाभ हुआ है, ऐसा कहकर और रुपए मांगे. इस तरह शिकायतकर्ता मंगेश ने बार- बार रुपए भिजवाए.

    परंतु आरोपी ने अब तक उससे 1 लाख 80 हजार ऑनलाइन ठग लिए. इस शिकायत के आधार पर गाडगे नगर पुलिस ने आरोपी संजय कोठारी के खिलाफ जालसाजी व सूचना तकनीकी ज्ञान के तहत मामला दर्ज किया. पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.