
अमरावती. नागपुरी गेट के सुफियान नगर में गांजा के साथ एमडी ड्रग्स की तस्करी बडे पैमाने में हो रही है. इस क्रम में अपराध शाखा ने नागपुरी गेट के सुफियान नगर में सिद्दीकी शाह अकबर शाह (32) के मकान पर छापा मारकर 63 किलो 100 ग्राम गांजा व 2 मोबाइल समेत 6 लाख 37 हजार का माल जब्त किया है. सिद्दीक शाह वाहेद डी एड कालेज के पीछे से सुफियान नगर में गांजा की तस्करी कर रहा है, ऐसी खबर मिलने पर क्राइम ब्रांच ने छापा मारकर सिद्दीकी को गांजे के साथ दबोच लिया. जिससे 2 बोरियों में 63 किलो 100 ग्राम गांजा जब्त किया है.
नागपुरी गेट की नाममात्र कार्रवाई
गांजा व एमडी ड्रग्स तस्करी से नागपुरी गेट क्षेत्र की युवा पीढ़ी को नशे की लत लगाकर उन्हें बरबार्द किया जा रहा है, जबकि एमडी व गांजे का कारोबार करने वाले रोजाना लाखों कमा रहे है. फिर भी नागपुरी गेट पुलिस की कार्रवाई नाममात्र है. ऐसा नहीं है कि नागपुरी गेट पुलिस को इस कारोबार से जुटे लोगों के नाम पता नहीं है, बावजुद इसके पुलिस कोई कार्रवाई नहीं करते नजर नहीं आती है.