
अमरावती. कोरोना संक्रमण तेजी से कम हो रहा है. मंगलवार को कोरोना से एक मरीज की मौत हो गई, जबकि 34 नए पॉजिटिव रोगी सामने आए हैं. जिससे जिले में अब तक कोरोना से मृत होने वाले रोगियों की संख्या 1553 हो गई है, जबकि जिले में अब तक कुल पाजिटिव रोगियों की संख्या 95,945 पर पहुंच गई है. जबकि जिले में 94,006 रोगी स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज किए गए हैं.
386 एक्टिव मरीज
जिले में मौजूदा स्थिति में 386 एक्टिव मरीज है. जिससे रिकवरी रेट 97.98 है, जबकि डेथ रेट 1.62 है. जिले में अब तक 7,17,944 लोगों की नमूने टेस्ट किए गए.