
अमरावती. शहर में कोरोना संक्रमण का प्रमाण कम हो रहा है. गुरुवार को 1 रोगी की मौत हुई, जबकि 47 नए पाजिटिव मरीज सामने आये. जिससे जिले में कोरोना से मृतकों की संख्या 1547 इतनी हो गई, जबकि अब तक कोरोना रोगियों की संख्या 95 हजार 773 हो गई है. वहीं अब तक 93 हजार 627 रोगी स्वस्थ होकर डिस्चार्ज किए गए है. जिले में एक्टीव्यू मरीज की संख्या 599 है. जिससे रिकवरी रेड 97.76 इतना हो गया है. डेथ रेट 1.62 हो गया है.