BJP के 10 पूर्व पार्षद कांग्रेस में, पटोले की उपस्थिति में अधिकृत प्रवेश

    Loading

    अमरावती.  पूर्व मंत्री डा सुनील देशमुख की वापसी के बाद से ही भाजपा के 10 पार्षदों का कांग्रेस में प्रवेश निश्चित हो गया था और वैसा ही हुआ. रविवार को कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष नाना पटोले की उपस्थिति में देशमुख समर्थक पूर्व महापौर मिलिंद चिमोटे, बाला भुयार, धीरज हिवसे, गोपाल धर्माले, विजय वानखडे, जयश्री डहाके, स्वाति जावरे, रीता पडोले, प्रमिला जाधव, सुचिता बिरे इन 10 पूर्व पार्षदों ने कांग्रेस में अधिकृत रूप से प्रवेश लिया. इस अवसर पूर्व पालकमंत्री यशोमति ठाकूर, डा. सुनील देशमुख, महाराष्ट्र कांग्रेस कमेटी महिला अध्यक्ष संध्या सव्वालाखे आदि उपस्थित थे.

    AMC में अब कांग्रेस की सत्ता 

    शहर कांग्रेस अध्यक्ष बबलू शेखावत, पूर्व महापौर विलास इंगोले, प्रदेश उपाध्यक्ष भैय्या पवार, प्रदेश सरचिटणीस किशोर बोरकर की मौजूदगी में आयोजित इस कार्यक्रम में आगामी चुनाव में दमदार जीत हासिल कर मनपा की सत्ता वापस प्राप्त करने का विश्वास नाना पटोले ने व्यक्त किया. कार्यक्रम में सुधीर धोणे, ओबीसी प्रदेशाध्यक्ष भानूदास माली, महिला कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष संगीता तिवारी, कांग्रेस प्रदेश सुरेखा जिचकार, सहकार विभाग प्रदेशाध्यक्ष शुभांगी शेरेकर, सांस्कृतिक सेल की विद्या कदम समेत कई पदाधिकारी उपस्थित थे. 

    MIM, YSP, SP कार्यकर्ता भी हुए शामिल  

    नाना पटोले की उपस्थिति में  कांग्रेस के अल्पसंख्याक सम्मेलन में एम.आय.एम.,युवा स्वाभिमान, राष्ट्रवादी कांग्रेस व समाजवादी पार्टी के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने भी कांग्रेस में जाहिर प्रवेश किया. एम.आय.एम के पुर्व पार्षद मोहम्मद अकील मोहम्मद अनिस पैलवान व साबीर भाई, युवा स्वाभिमान पार्टी के बडनेरा के पुर्व पार्षद तथा अल्पसंख्यांक जिलाध्यक्ष अय्यूब भाई इन तिन पुर्व पार्षदों समेत राष्ट्रवादी काँग्रेस,समाजवादी पार्टी, समाजसेवी शफीक राजा आदी ने अपने कार्यकर्ताओं के साथ काँग्रेस में अधिकृत प्रवेश किया.