
अमरावती. वन व विभिन्न विभागों के सहयोग से जिले में इस वर्ष 11.75 लाख पौधारोपण का नियोजन है. मनरेगा के माध्यम से इस उपक्रम को गति देने तथा इसे सीमित न रखते हुए एक जन आंदोलन खड़ा होना चाहिए. इस उपक्रम के लिए स्वयंसेवी संस्था, शाला, कॉलेज विभिन्न संस्था व संगठनों का सहयोग प्राप्त करने के निर्देश राज्य की महिला व बालविकास मंत्री तथा जिले की पालकमंत्री एड. यशोमति ठाकुर ने रविवार को संबंधित विभागों को दिए.
13.48 लाख पौधे उपलब्ध
जिले में जुलाई माह से इस उपक्रम की शुरूवात की जाएगी. फिलहाल 13.48 लाख पौधों की उपलब्धता है. तहसीलनिहाय पौधों का निर्माण किया गया है. यह सभी विभागों को उपलब्ध कराई जाएगी. इस वर्ष जिला परिषद को 5.32 लाख, लोकनिर्माण विभाग को 1.59 लाख, जिप निर्माण विभाग को 5,000, कृषि विभाग को 42,000, महानगरपालिका को 6,500, विभिन्न पालिकओं को 20,400, जिला उद्योग कार्यालय को 5,500, शिक्षा विभाग को 50,000, एसआरपीएफ 5,600, सिंचाई विभाग को 16,000 आदि लक्ष्य निर्धारित किए जाने की जानकारी उपवनसंरक्षक गजेंद्र नरवणे ने दी है.