Uttar Pradesh Ambulance Drivers Strike : Police action on ambulance strike in Ballia, UP, case registered against more than 250 drivers
Representative Photo

    Loading

    अमरावती. संभागीय संदर्भ सेवा (सुपर स्पेशालिटी) अस्पताल में स्तन कर्क रोग का निदान करनेवाली मैमोग्राफी मशीन का उद्घाटन व 12 एम्बुलेंस का लोकार्पण गुरूवार को राज्य की महिला व बालविकास मंत्री तथा जिले की पालकमंत्री एड.यशोमति ठाकुर के हस्ते किया गया.

    इस समय जिलाधिकारी पवनीत कौर, जिला शल्य चिकित्सक डा. श्यामसुंदर निकम, जिला स्वास्थ्य अधिकारी डा.दिलीप रणमले, सहायक जिला शल्य चिकित्सक डा. प्रमोद निरवणे, संभागीय संदर्भ सेवा अस्पताल के विशेष कार्य अधिकारी डा. तुलसीदास भिलावेकर आदि उपस्थित थे.

    मजबुत होगी स्वास्थ्य यंत्रणा 

    नागरिकों की स्वास्थ्य सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देकर स्वास्थ्य सेवा गुणवत्ता को वृध्दिंगत किया जा रहा है. संभागीय संदर्भ सेवा अस्पताल में मैमोग्राफी प्रणाली की उपलब्धता से महिलाओं में कैंसर का समय पर निदान करना और तत्काल उपचार संभव होने की बात राज्य की महिला व बालविकास मंत्री तथा जिले की पालकमंत्री एड.यशोमति ठाकुर ने कही. इसी तरह जिले में 12 नई एंबुलेंस उपलब्ध होने से ग्रामीण स्वास्थ्य व्यवस्था मजबूत होगी और ग्रामीण मरीजों को इसका लाभ मिलने की बात भी उन्होंने कही. 

    बेटी बचाओ, बेटी पढाओ योजना के लिए 50 लाख

    केंद्र शासन की योजना ‘बेटी बचाओ, बेटी पढाओ’ अंतर्गत विविध नाविन्यपूर्ण अभिनव उपक्रम चलाकर बालिकाओं के सर्वांगीण विकास के लिए सभीस्तर पर जनजागृती करने के आदेश जिलाधिकारी पवनीत कौर ने दिए है. ‘बेटी बचाओ, बेटी पढाओ’ अभियान में अमरावती जिले का समावेश किया गया है. जिलाधिकारी की अध्यक्षता में टास्क फोर्स तैयार किया गया है.

    अभियान के लिए वर्ष 2021-22 के लिए 50 लाख रुपए का कृति प्रारुप मंजूर किया गया है. महिला व बालकल्याण विभाग के उपमुख्य कार्यकारी अधिकारी डा.कैलास घोडके, बालविकास प्रकल्प अधिकारी राजश्री कोलखेडे,  एम. पांचाल, अतुल भडंगे, मिनाक्षी भस्मे, जिला महिला बालविकास अधिकारी उमेश टेकाले, जिला साथरोग अधिकारी डा .मनिषा सूर्यवंशी, शिक्षणाधिकारी देशमुख आदि इस समय उपस्थित होते.