Complaint against Grain Distribution Officer of Manpa councilors, memorandum submitted to District Magistrate

    Loading

    अमरावती. जिले के ग्रामिण क्षेत्र में 141 नई राशन दूकानें शुरू करने का निर्णय जिला प्रशासनप द्वारा लिया गया है. जिसके लिए इच्छूक संस्था व गुटों से 3 नवंबर से पहले आवेदन आमंत्रीत किए गए है. इन 141 नए राशन दुकानों में 39 दुकानें मेलघाट में है. कुल 39 गांवों में यह नई राशन की दूकानें खोले जाने जानकारी जिला आपूर्ति अधिकारी डीके वानखेडे ने दी है. 

    तहसील से प्राप्त करें आवेदन

    नई राशन दूकानों के आवेदन सोमवार 18 अक्टूबर से सभी संबंधित तहसील कार्यालयों में उपलब्ध कराए जा रहे है. ग्रामपंचायत या तत्सम स्थानीय निकाए संस्था, पंजीकृत स्वयंसहायता बचत गुट, महाराष्ट्र सहकारी संस्था अधिनियम 1960 अंतर्गत पंजीकृत सहकारी संस्थाए तथा संस्था पंजीयन अधिनियम अंतर्गत पंजिकृत सामुहिक संस्थाए या न्यास इस प्रकार प्राधान्यक्रम राशन दूकानों के वितरण के लिए रखा गया है. 

    तहसील निहाय नई दूकानें 

    तहसील दूकानें

    अमरावती 3

    भातकुली     17

    तिवसा 7

    चांदूर रेलवे 7

    धामणगांव रेलवे 4

    नांदगांव खंडेश्वर 8

    अचलपुर 12

    चांदूर बाजार 11

    वरूड 6

    दर्यापुर 6

    धारणी 13

    चिखलदरा 26