Corona: Health Chairman's wife Corona

Loading

अमरावती. जिले में शुक्रवार को कोरोना मरीजों का आंकड़ा 400 के पार हो गया. शहर में 24 घंटे में 2 एसआरपीएफ जवान समेत 16 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पाजिटिव आई है, जिसमें 13 पुरुष तथा 3 महिलाओं का समावेश है. शुक्रवार को साईंनगर, वृंदावन कालोनी, ईश्वर कालोनी जैसे नए क्षेत्रों में पाजिटिव मरीज मिले हैं.

इन रोगियों में कैंप रोड हरिओम कालोनी निवासी 58 पुरुष, जूनी बस्ती बडनेरा निवासी 54 वर्षीय पुरुष, अकोली के ईश्वर कालोनी निवासी 42 वर्षीय पुरुष, 34 व 36 वर्षीय एसआरपीएफ जवान, साबनपुरा निवासी 16 वर्षीय युवक, बडनेरा मालीपुरा निवासी 35 वर्षीय महिला, वृंदावन कालोनी निवासी 31 वर्षीय पुरुष, रुक्मिणीनगर निवासी 34 वर्षीय पुरुष, बडनेरा जयस्तंभ निवासी 13 वर्षीय किशोरी, पीडीएमसी में क्वारंटाइन 44 वर्षीय पुरुष, साईंनगर निवासी 45 वर्षीय महिला तथा साईंनगर निवासी 16 वर्षीय युवक की रिपोर्ट पाजिटिव आई है, जिससे कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 406 हो गई है. 

SRPF जवान पहले से ही क्वारंटाइन
मुंबई व मालेगांव से ड्यूटी कर लौटे एसआरपीएफ कंपनी को पहले से ही तिवसा के मोझरी में क्वारंटाइन कर दिया गया है, जिसमें से 2 जवानों की रिपोर्ट पाजिटिव आई है. इसी तरह ईश्वर कालोनी में 42 वर्षीय युवक भाजी बाजार निवासी एक शख्स के संपर्क में आने से संक्रमित हुआ है. यह युवक वेल्डिंग का काम करता है.

साईंनगर पहुंचा कोरोना
रुक्मिणीनगर निवासी 34 वर्षीय पुरुष की रिपोर्ट पाजिटिव आई है. इसी तरह साईंनगर निवासी 45 वर्षीय महिला तथा 16 वर्षीय युवक पाजिटिव आया है.