वृद्धा को लूटने वाले 2 आरोपी गिरफ्तार, एलसीबी ने की कार्रवाई

Loading

अमरावती. ग्रामीण अपराध शाखा की टीम ने वृद्धा को लूटने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया. आरोपियों में मो.इद्रीस मो.इसाक (32, अशरफपुरा, अचलपुर), मो. फराद मो.जाकिर (23 अलकरिम कॉलोनी) है. चांदूर बाजार तहसील की बेलज निवासी 73 वर्षीय कांता महादेव ठाकरे ने सरमसपुरा थाने में शिकायत दी थी, वह घर में अकेली थी, दो अज्ञात युवकों ने पीने के लिए पानी मांगा, जब वह पानी देने के लिए आई तो, आरोपियों ने मारपीट कर 6 हजार रुपए मूल्य की सोने की माला चुरा ली.

पुलिस ने आरोपियों को हिरासत में लेकर पीड़िता से पहचान परेड करवाई तकनीकी सबूतों के आधार पर आरोपियों को गिरफ्तार किया. आरोपियों से दो स्मार्ट फोन, मोटरसाइकिल सहित 70 हजार का माल जब्त किया. एलसीबी पीआय तपन कोल्हे के मार्गदर्शन में रामेश्वर धोडगे, सचिन पवार, नितिन चुलपार, संतोष मंदाने, युवराज मानमोठे, रविंद्र बावने, स्वप्निल तंवर, रविंद्र वानखडे, पंकज फाटे, सागरनाठे, सागर धापड, रितेश वानखडे, चेतन गुल्हाने, मंगेश मानमोठे, संजय प्रधान ने कार्रवाई की.

बैटरी चोर पकड़ाया

मोबाइल टॉवर से बैटरियां चुरानेवाली आरोपी जोड़ी को आसेगांव पूर्णा पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपियों में शेख कलीम उर्फ अलीम शेख महबूब (34, जाफर नगर, रोझ कॉलोनी नागपुर), रोशन धनराज धोतरे ( 26, विकास नगर, कोंढाली, नागपुर ) है.

आसेगांव पूर्णा पुलिस थाने में मामला दर्ज हुआ था. रिलायन्स जिओ मोबाइल टॉवर की 4 नग बैटरियां अनुमानित कीमत 1 लाख 80 हजार 500 रुपयों की चोरी हुई थी. पुलिस को जांच दौरान पता चला कि आरोपियों ने बैटरी चुराते ( एमएच-04 डीएन-3414) चार पहिया वाहन का इस्तेमाल किया था. दोनों आरोपियों को हिरासत में लेकर 2 लाख 30 हजार 500 रुपयों का माल बरामद किया.