आपूर्ति निरीक्षक समेत 2 अरेस्ट, 40 हजार की रिश्वत लेते रंगेहाथ पकड़ा

    Loading

    अमरावती. सरकारी महिला कर्मचारी के खिलाफ एक शिकायत पर कोई कार्रवाई ना करने के काम के लिए 40 हजार रुपए की रिश्वत लेते जिला आपूर्ति विभाग के आपूर्ति निरीक्षक नारायण जयवंत चव्हाण (29) तथा ठेका तकनीकी सहायक अविनाश अनंत भगत (29) को भ्रष्टाचार प्रतिबंध ब्यूरो (एसीबी) ने रंगेहाथ पकड़ लिया. 

    दूसरे कर्मी के हाथों ली रिश्वत

    पुलिस सूत्रों के अनुसार सरकारी महिला कर्मी के खिलाफ एक सरकारी राशन दूकानदार ने की गई शिकायत पर कार्रवाई ना करने के लिए जिला आपूर्ति विभाग के वरिष्ठ लिपिक व आपूर्ति निरीक्षक नारायण जयवंत चव्हाण ने 50 हजार रुपए रिश्वत की मांग की. जिस पर 40 हजार रुपए देना तय हुआ. इस बीच महिला कर्मी ने एसीबी से शिकायत कर दी.

    चव्हाण ने महिला कर्मी को फोन कर कैश बियाणी चौक स्थित डीमार्ट की मुख्य पार्किंग के पास खड़े तकनीकी सहायक अविनाश अनंत भगत (29) के पास जमा करने को कहा. एसीबी ने तत्काल वहां पहुंचकर जाल बिछाया. जैसे ही उसने रिश्वत की रकम ली. एसीबी ने उसे रंगे हाथ पकड़ लिया. दोनों आरोपियों को हिरासत में लेकर गाडगे नगर थाने में मामला दर्ज किया है.