Sand Mining in Wardha
File Photo

    Loading

    • 25 प्रश कम की अपसेट प्राइस

    अमरावती. जिले के शेष 7 रेत घाटों की निलामी के लिए अपेक्षित प्रतिसाद नहीं मिलने से अब तीसरी बार निविदा प्रक्रिया की जा रही है. लेकिन इस बार अपसेट प्राइस 25  प्रतिशत कम की गई है. दो बार की निविदा प्रक्रिया को रिस्पांस नहीं होने से अपसेट प्राइज कम कराने जिलाधीश कार्यालय द्वारा संभागीय आयुक्त को पत्र भेजा गया था. जिसके बाद अपसेट प्राइस 25 फिसदी कम कर तीसरी बार निविदा प्रक्रिया की जा रही है. 

    19 को खुलेंगे टेंडर

    10 मार्च से शुरू निविदा प्रक्रिया के तहत 11 मार्च से निविदा दाखिल करना शुरू हुआ. 15 मार्च को शाम 5 बजे तक ही निविदाधारक आनलाइन पंजीयन कर सकेंगे. उसी प्रकार निविदाएं 17 मार्च की शाम 5 बजे तक दाखिल की जा सकेंगी. 19 मार्च को टेंडर खोलकर दोपहर 4 बजे सर्वाधिक बोली लगानेवाले को ठेका दिया जाएगा. 

    3 तहसीलों के घाट

    निलाम होनेवाले यह 7 घाट 3 तहसीलों के तीन नदीयों के है. इनमें भातकुली तहसील का चाकुर (पेढी), दर्यापुर का एलोरी मिर्जापुर (पुर्णा), नांदेड बु. (पुर्णा), चंडीकापुर (पुर्णा), टाकरखेडा (पुर्णा), घुईखेडा (पुर्णा) तथा तिवसा का चांदूर ढोरे (वर्धा) घाट शामिल है. इससे पहले निलाम हुए घाटों में भातकुली तहसील का भालसी-ढंगारखेडा-सोनारखेडा, पोहरा पूर्णा, धामणगांव रेलवे का दिघी महल्ले, दर्यापुर का नरदोडा, अलमपुर, सिकंदरपुर, रामतीर्थ तथा तिवसा तहसील का उंबरखेड व जावरा घाट की निलामी प्रक्रिया पूर्ण हो चुकी है.