
नांदगाव खंडेश्वर. नांदगांव खंडेश्वर में खुलेआम प्रतिबंधित गुटखा बेचा जा रहा है. इस क्रम में नांदगांव खंडेश्वर के टेकड़ीपुरा निवासी मो. आरिफ मो. सुलेमान ( 45) के सुपर कन्फेशनरी गोदाम में एलसीबी ने छापा मार कार्रवाई की. यहां से प्रतिबंधित गुटखा व सुगंधित तंबाखु की बडी खेप पुलिस के हाथ लगी. जिसकी कीमत 3 लाख 35 हजार रुपए आंकी है.
आरोपी मो. आरिफ मो. सुलेमान को हिरासत में लेकर उसके खिलाफ कार्रवाई की गई. एसपी.डा हरि बालाजी एन. के मार्गदर्शन में पीआय तपन कोल्हे नेतृत्व में पीएसआइ आशीष चौधरी, संतोष मुंदाने, रविन्द्र बावने, पुरूषोत्तम यादव, दिनेश कनोजिया, पंकज फाटे, नितीन कलमकर ने कार्रवाई की.