
अमरावती. जिले का सबसे बड़ा डैम मोर्शी के अप्पर वर्धा बांध के 13 में से 3 गेट शनिवार की शाम को खोले गए हैं. इन दरवाजों को 10 सेंटीमीटर खोलकर पानी छोड़ा जा रहा है. विगत 2-3 दिनों से जिले में शुरू झमाझम बारिश के चलते डेम लबालब हो गया है. डेम का वर्तमान जलस्तर 342.23 मीटर है. डैम का वर्तमान जलभंडार 539.42 दशलक्ष घनमीटर है याने 95.63 प्रतिशत है.
लगातार बारिश से मौसम खुशनुमा
शहर समेत जिले के विभिन्न तहसील में विगत 2-3 दिनों से शुरू निरंतर बारिश से मौसम खुशनुमा हुआ है. जिला प्रशासन की शनिवार सुबह की रिपोर्ट के अनुसार पिछले 24 घंटे में 7.5 मिमी बारिश हुई है. जून से अब तक कुल 62.9 प्रतिशत बारिश दर्ज की गई है. इस अवधि में 754.6मिमी बरिश अनुमानित थी, जिसकी तुलना में 565.9 मिमी वर्षा दर्ज की गई है.