wardha

Loading

अमरावती. सुपर स्पेशालिटी अस्पताल में कोरोना के संदिग्धों की नियमित जांच चल रही है. अब तक 472 कोरोना पाजिटिव तथा 7,545 मरीजों की रिपोर्ट निगेटिव आई हैं. 472 पाजिटिव मरीजों में से 20 मृत हुए हैं, जबकि 115 मरीजों को कोविड-19 में भर्ती व 11 मरीजों को नागपुर रेफर किया गया है, वहीं 337 मरीजों को डिस्चार्ज कर दिया गया है. अब तक 19,584 को क्वारंटाइन किया हैं. जिला कोविड 19 अस्पताल में डाक्टरों की टीम सर्दी, खांसी जैसे लक्षण वाले मरीजों की मेडिकल जांच कर रही है. रोजाना यहां 40 से 50 लोग अपनी जांच करवा रहे हैं, जिसमें 7,545 के थ्रोट स्वैब नमूने लैब में भेजे थे, जिसमें से लोगों के थ्रोट स्वैब नमूने 8,297 निगेटिव आये. वहीं 19,584 होम क्वारंटाइन किया है. 104 थ्रोट स्वैब की रिपोर्ट आना बाकी है.

अब तक 472 पाजिटिव 

मेडिकल जांच वाले नागरिक : 19,584

होम क्वारंटाइन : 19,584

थ्रोट स्वैब जांच के लिए भेजें नमूने : 8,297

जिसमें निगेटिव : 7,545

प्रलंबित : 104

पाजिटिव रिपोर्ट : 472 (20 मृत)

गुरुवार को भेजे नमूने : 100