Corona Updates : 700 new cases of corona in Tripura, total number of infected increased to 56,169
Representative Photo

    Loading

    अमरावती. जनवरी के अंतिम सप्ताह से कहर मचा रही कोरोना की दूसरी लहर समाप्ति की ओर बढ रही है. बीते सप्ताह 14 से 20 जून तक संभाग का औसत पाजिटिविटी रेट महज 1.77 प्रतिशत रहा है. मसलन कोरोना टेस्ट करानेवाले सौ लोगों में से दो लोग संक्रमित पाए जा रहे है. इस पूरे सप्ताह में पांच जिलों में 81 हजार 145 लोगों की कोरोना टेस्ट की गई, जिसमें से 1438 पाजिटिव पाए गए. बीते कुछ सप्ताह से संक्रमण दर में लगातार गिरावट दर्ज हो रही है. जो कि अच्छी बात है.

    यवतमाल का 1 प्रश से भी कम

    संभाग के पांच जिलों में सबसे बेहतर संक्रमण दर यवतमाल जिले का है. संभागीय आयुक्तालय से प्राप्त डेली रिपोर्ट के अनुसार यहां का पाजिटिविटी रेट 14 से 20 जून के दौरान मात्र 0.95 प्रतिशत रहा. जबकि अकोला जिले का 2.73 प्रश, अमरावती का 1.72 प्रश, बुलढाना का 1.68 प्रश तथा वाशिम जिले का संक्रमण दर 1.77 फीसदी है. 

    लाकडाउन में और ढील की संभावना

    राज्य सरकार ने 1 जून से लाकडाउन की पाबंदियों में छूट देते समय राज्य भर के जिलों को पाजिटिविटी दर के आधार पर 5 श्रेणियों में विभाजित किया था. प्रत्येक शनिवार को सप्ताहभर के पाजिटिविटी दर की स्थिति पर मंथन कर पाबंदियों की ढील पर निर्णय लेना तय हुआ था.

    मई के अंतिम सप्ताह के संक्रमण दर के आधार पर अमरावती जिले को तीसरे श्रेणी में रखकर दोपहर 2 बजे तक छूट दी थी. जिसके बाद जैसे जैसे संक्रमण दर कम हुआ. वैसे-वैसे पाबंदियों में ढील दी गई थी. वर्तमान में जिले का व्यापार शाम 7 बजे तक शुरू रखने की अनुमति है. बीते सप्ताह में संक्रमण दर में सुधार के बाद लाकडाउन में और छूट मिलने की संभावना है.   

    बीत 3 सप्ताह जिलानिहाय पाजिटिविटी रेट (प्रश में)

    • जिला 31 मई से 6 जून 7 से 13 जून 14 से 20 जून
    • अमरावती 4.75 2.37 1.72
    • अकोला 4.78 3.61 2.73
    • यवतमाल 1.86 0.94 0.95
    • बुलडाणा 3.20 1.78 1.68
    • वाशिम 2.88 2.70 1.77
    • औसत 3.59 2.20 1.77