Stop doing politics, Yashomati said

    Loading

    अमरावती. जुलाई माह में हुई भारी बारिश से हुए नुकसान की भरपाई के लिए अमरावती जिले के लिए बजट वितरण प्रणाली में 4 करोड़ 71 लाख 98 हजार रुपये की राशि का वितरण किया जा रहा है, जबकि शेष धनराशि शीघ्र उपलब्ध करा दी जाएगी, ऐसी जानकारी राज्य महिला एवं बाल विकास मंत्री एवं जिला पालकमंत्री एड. यशोमती ठाकुर ने दी.

    किसानों के साथ खड़ी मविअ

    भारी बारिश और बाढ़ के कारण घरों, झोपड़ियों, गौशालाओं, दुकानदारों, टपरीधारकों, पोल्ट्री शेडों, कृषि भूमि आदि के नुकसान से प्रभावित लोगों को सहायता वितरित करने के लिए राज्य आपदा कोष और राज्य सरकार के निधि से सहायता वितरित की गई है. अतिवृष्टि के बाद पालकमंत्री यशोमति ठाकुर ने स्वयं गांवों का दौरा किया और पंचनामा की प्रक्रिया के संबंध में तत्काल कार्रवाई के आदेश दिए.

    इस संबंध में राज्य सरकार को भी अवगत कराया. इसके बाद भी आवश्यक धनराशि उपलब्ध कराई जाएगी,महाविकास आघाड़ी सरकार किसानों व नागरिकों के साथ मजबूती से खड़ी है ऐसा पालकमंत्री ठाकुर ने कहा