PMAY
File Photo

    Loading

    अमरावती. शहर में मनपा द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना के घटक क्रमांक 3 अंतर्गत निर्माणाधीण 660 घरों (फ्लैट) के लिए 660 लाभार्थी परिवारों का चयन गुरुवार को कर लिया गया. महानगर पालिका के सदन सभागार में दोपहर 3 बजे आनलाइन लाटरी पध्दति से यह लाभार्थी प्रकिया पूर्ण की गई.

    इनमें बडनेरा में बन रहे 48 फ्लैट, बेनोड़ा के 96, नवसारी के 48, रहांटगांव के 48, बेनोड़ा के 80, बडनेरा पार्ट वन-पार्ट टू के 64, नवसारी पार्ट टू के 48, मौजे गंभिरपूर के 60, तारखेड़ा के 86, रहांटगांव पार्ट टू के 34 व निंभोरा के 48 घरों का समावेश है. जल्द से जल्द संबंधित घरों का निर्माण पूर्ण कर लाभार्थी परिवारों के अपने हक के पक्के आशियाने का सपना पुर्ण करेंगे. ऐसा प्रतिपादन इस अवसर पर निगमायुक्त प्रशांत रोडे ने किया. 

    आरक्षण का रखा गया ध्यान

    प्रधानमंत्री आवास योजना के घटक क्रमांक 3 अंतर्गत बनाए जा रहे घरों के लिए लाभार्थियों का चयन आरक्षण आधारित किया गया. जिसके तहत अनुसूचित जनजाति के 13 फीसदी,अनुसूचित जनजाति के 7 फीसदी, विमुक्त जनजाति अ के 3 फीसदी, खानाबदोश जनजाति ब के 2.5 फीसदी, खानाबदोश जनजाति क के 3.5 फीसदी, खानाबदोश जनजाति ड के 2 फीसदी, ओबीसी प्रवर्ग के 19 फीसदी, विशेष मागास प्रवर्ग के 2 फीसदी, दिव्यांग 5 फीसदी तथा अनारक्षित 43 फिसद ऐसे कुल 100 फीसद लाभार्थियों का चयन आनलाइन लाटरी पध्दति से किया गया. 

    विभिन्न मान्यवर हुए शामिल

    प्रधानमंत्री आवास योजना के घरों के लिए आनलाइन लाभार्थी चयन के कार्यक्रम में विभिन्न मान्यवर आनलाइन उपस्थित रहे. पालकमंत्री एड. यशोमति ठाकुर की अध्यक्षता में आयोजित इस समारोह में सांसद नवनीत राणा, विधायक सुलभा खोड़के, रवि राणा, प्रवीण पोटे, किरण सरनाईक, महापौर चेतन गावंडे, पार्षद सुनंदा खरड़, संध्या टिकले, प्रशांत वानखड़े, मनपा उपायुक्त सुरेश पाटिल, सिटी इंजीनियर रवींद्र पवार, अभियंता जीवन सदार, सिस्टिम मैनेजर अमित डेंगरे, मनपा प्रधानमंत्री आवास योजना अभियंता सुनील चौधरी आदि उपस्थित थे.