Coronavirus
File Photo

    Loading

    अमरावती. जिले में बुधवार कोरोना संक्रमण का विस्फोट हो गया. बुधवार को जिला प्रशासन की डेली रिपोर्ट के अनुसार बीते चौबिस घंटों में जिले में कुल 438 नए कोरोना पाजिटिव पाए गए है. जिसके बाद कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 1874 हो गई है. इनमें से 46 मरीज याने केवल 4 प्रतिशत ही अस्पताल में एडमिट होकर इलाज ले रहे है. जबकि शेष  मरीज होम आइसोलेशन में उपचार कर रहे है. 

    98436 अब तक पाजिटिव

    कोरोना संक्रमण ने एक बार फिर से रफ्तार पकड़ ली है. जिससे बुधवार को 438 नए कोरोना पाजिटिव मरीज सामने आये है. जिससे जिले में अब तक 98874 कोरोना पाजिटिव मरीज पाए गए है, जबकि 95398 मरीज स्वस्थ्य होकर डिस्चार्ज किए गए है. जिले में अब तक कोरोना से कुल 1570 मरीजों की मौत हुई है.

    संभाग में नए 1528 नए पाजिटिव

    अमरावती संभाग में बुधवार को 1528 नए कोरोना पाजिटिव सामने आये है. जिसमें अमरावती जिले से कुल 438, अकोला से 398, यवतमाल 200, बुलढाणा 375 तथा वाशिम 117 नए कोरोना पाजिटिव मरीज सामने आये है.