corona
Representative Image

    Loading

    • 1,245 में से 464 सेम्पल पॉजिटिव
    • कोरोना मरीजों की कुल संख्या 1,01,509

    अमरावती. सोमवार को संत गाडगे बाबा अमरावती विश्वविद्यालय, डा. पंजाबराव देशमुख कालेज प्रयोगशाला, रैपिड एंटीजन टेस्ट और विभिन्न प्रयोगशालाओं में 1 हजार 245 नमूनों का परीक्षण किया. जिसमें 464 नागरिक कोरोना पॉजिटिव पाए गए. नतीजतन अब जिले के कोरोना रोगियों की कुल संख्या 1 लाख 1 हजार 509 हो गई हैं.

    3559 सक्रिय मरीज

    जिला प्रशासन के स्वास्थ्य विभाग ने अब तक 9 लाख 39 हजार 620 नागरिकों के गले के स्वैब नमूनों की जांच की है. जिनमें से अब तक जिले में 1 लाख 1 हजार 509 कोरोना प्रभावित मिले हैं. सोमवार को जिले में एक्टिव मरीजों की संख्या 3,559 पर पहुंच गई.

    जिनमें से 2 हजार 282 मरीज महानगर पालिका क्षेत्र में और 1 हजार 277 ग्रामीण क्षेत्रों में हैं. इनमें से ज्यादातर मरीजों का इलाज होम आइसोलेशन में किया जा रहा है. जबकि शहर के विभिन्न कोविड-19 अस्पतालों में 90 मरीजों का इलाज चल रहा हैं.