ST BUS
File Photo

    Loading

    अमरावती. जिले में शनिवार व रविवार को एसटी बसों की कुल 210 फेरियां छूटी हैं.  इससे राज्य परिवहन निगम को कुल 6 लाख 68 हजार 402 रुपये की आय हुई है. जिले में अब तक 492 कर्मचारी हड़ताल से कदम पीछे खींच कर काम पर वापस काम पर लौट आए है. 5 सेवानिवृत्त कर्मचारियों को भी सेवा में वापस लिया गया है. 

    कार्रवाई पर रोक 

    विलय की मांग को लेकर एसटी कार्यकर्ता विगत ढाई महीने से अधिक समय से हड़ताल पर हैं. इस हड़ताल से एसटी का करोड़ों रुपये का नुकसान हुआ है. राज्य सरकार ने कर्मचारियों के वेतन में भी वृद्धि की. ताकि वे काम पर लौटे. लेकिन कर्मचारी अभी भी हड़ताल पर हैं. इसके बाद अंतत: कर्मचारियों पर निलंबन कार्रवाई शुरू की गई.

    कुछ कर्मचारियों के खिलाफ सेवा बर्खास्तगी की कार्रवाई भी की गई. जिले में अब तक 272 कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई की गई. लेकिन कर्मचारी अभी भी हड़ताल पर हैं. फिलहाल राज्य सरकार ने कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई रोक दी है और उनसे काम पर लौटने की अपील की है.

    सरकार ने यह भी कहा है कि लौटने वाले कर्मचारियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की जाएगी. लेकिन कुछ कर्मचारी अभी भी हड़ताल पर कायम हैं. वहीं कुछ कर्मचारियों ने काम पर लौटना शुरू कर दिया है. अब तक  492 कर्मचारी काम पर लौट चुके हैं और 5 सेवानिवृत्त कर्मचारियों को नियुक्त किया गया है. जिससे शनिवार 22 जनवरी को 39 बसों ने 110 फेरियां लगाकर 8 हजार 359 किलोमीटर का सफर तय किया.

    जिसमें 3 लाख 74 हजार 277 रुपये की कमाई हुई. वहीं रविवार 23 जनवरी को 35 बसों ने 100 फेरियां लगाकर 7 हजार 226 किलोमीटर का सफर तय कर 2 लाख 94 हजार 125 रुपये की कमाई की. इन दो दिनों में जिले में कुल 210 फेरियां हो चुकी हैं और 15 हजार 585 किलोमीटर का सफर तय किया जा चुका है. जिससे एसटी को कुल 6 लाख 68 हजार 402 रुपये की आय हुई है.

    कर्मचारी काम पर लौटने लगे

    जिले में कुछ एसटी कार्यकर्ताओं ने हड़ताल से हटना शुरू कर दिया है और काम फिर से शुरू कर दिया है. जिले में अब तक 492 कर्मचारी काम पर लौट चुके हैं.अमरावती, चांदूर बाजार और वरुड डिपो में कुल 5 सेवानिवृत्त कर्मचारियों को तैनात किया गया है. दो दिनों में एसटी ने जिले में 210 फेरियां लगाई.  जिससे 6 लाख 68 हजार 402 रुपये की आय हुई है.

    -श्रीकांत गभने, यातायात नियंत्रक