Caution: workers of Sevagram and Savangi hospitals also turned positive

Loading

अमरावती. सुपर स्पेशालिटी अस्पताल में कोरोना के संदिग्धों की नियमित जांच चल रही है. अब तक 521 कोरोना पाजिटिव तथा 8,016 मरीजों की रिपोर्ट निगेटिव आई है. 521 पाजिटिव मरीजों में से 23 मृत हुए हैं.  जबकि 109 मरीजों को कोविड-19 में भर्ती किया गया है. 7 मरीज को नागपुर रेफर किया गया. वहीं 389 मरीजों को डिस्चार्ज कर दिया गया है. अब तक 20,372 को क्वारंटाइन किया है

. जिला कोविड-19 अस्पताल में डाक्टरों की टीम सर्दी, खांसी जैसे लक्षण वाले मरीजों की मेडिकल जांच कर रहे हैं. रोजाना यहां 40 से 50 लोग अपनी जांच करवा रहे हैं जिसमें 9,019 के थ्रोट स्वैब नमूने लैब में भेजे थे, जिसमें से लोगों के थ्रोट स्वैब नमूने 8,016 निगेटिव आये. वहीं 2,0372 होम क्वारंटाइन किया है. 333 थ्रोट स्वैब की रिपोर्ट आना बाकी है.

अब तक 521 पाजिटिव 

मेडिकल जांच वाले नागरिक : 20372

होम क्वारंटाइन : 20372

थ्रोट स्वॅब जांच के लिए भेजें नमूने: 9019

जिसमें निगेटिव : 8,016

प्रलंबित : 333

पाजिटिव रिपोर्ट : 521 ( 23 मृत)

रविवार को भेजे नमूने.193