
अमरावती. पणन महासंघ के जिले में शुरू किए गए जिले के सभी 5 केन्द्रों पर अब तक 54 हजार 331 क्विंटल खरीदी की गई. कुल 1931 किसानों ने अपना कपास बेचा. जिसमें से 32010 क्विंटल कपास की जिनिंग कर गांठे बनाई जा रही है. सर्वाधिक कपास खरीदी दर्यापुर में हुई.
दर्यापुर में सर्वाधिक खरीदी
पणन महासंघ द्वारा अमरावती, दर्यापुर, मोर्शी, वरुड, व अचलपुर इन 5 केन्द्रों में कुल 8 जिनिंग पर खरीदी की जा रही है. इनमें से अमरावती में अमरावती में 2 जिनिंग फैक्टरी, दर्यापुर में 2, मोर्शी में 2, वरुड में 1 व अचलपुर में 1 फैक्टरी में माल की तौलाई हो रही है. सर्वाधिक कपास खरीदी दर्यापुर में हुई है. यहां पर 33483.78 क्विटंल खरीदी की गई. जबकि अमरावती में 9 हजार 518 क्विंटल, मोर्शी में 3430 क्विटंल, वरुड में 554. 30 क्विटंल व अचलपुर में 5798.75 क्विटंल कपास खरीदी हुई. धीरे-धीरे सरकारी केन्द्रों पर रौनक बढ़ने लगी है.