विवि के पाठ्यक्रमों में होगा बदलाव

    Loading

    • कल 38वें दीक्षांत समारोह में 55,019 विद्यार्थी लेंगे डिग्री 

    अमरावती. संत गाडगे बाबा अमरावती विश्वविद्यालय अंतर्गत पढ़ाए जा रहे सभी पाठ्यक्रम में टाप टू बाटम बदलाव किया जा रहा है. इसके अलावा परिक्षेत्र के विद्यार्थियों का उच्च शिक्षा में पंजीयन 27 प्रतिशत से कम है. विद्यार्थियों का पंजीयन बढ़ाने का प्रयास किया जाएगा. यह जानकारी विसी डा. दिलीप मालखेड़े ने सोमवार को दी. विवि का 38वां दीक्षांत समारोह बुधवार 25 मई को दोपहर 3 बजे पीडीएमसी परिसर में स्थित छत्रपति शिवाजी महाराज सभागृह में आयोजित है. विवि परिक्षेत्र के बाहर पहली बार दीक्षांत समारोह हो रहा है. समारोह में राज्यपाल भगसिंग कोश्यारी आनलाइन उपस्थित रहेंगे. मुख्य अतिथि राज्य के उच्च शिक्षा मंत्री उदय सामंत दीक्षांत भाषण देंगे. 

    पहली बार विवि परिसर के बाहर आयोजन  

    पत्र परिषद में विसी डा. मालखेडे ने बताया कि दीक्षांत समारोह में विविध परीक्षाओं में गुणवत्तापूर्ण प्राप्त विद्यार्थियों को 111 स्वर्ण पदक, 22 रजत पदक, 21 नगद पुरस्कार इस तरह कुल 154 पारितोषिक का वितरण किया जाएगा. 3 स्वर्ण पदक के लिए कोई पात्र नहीं रहा. अकोट स्थित श्री शिवाजी कला, वाणिज्य व विज्ञान महाविद्यालय की अश्विनी गजानन हागे ने 5 स्वर्ण, 4 रजत व 2 नगद पुरस्कार इस तरह सर्वाधिक 11 पुरस्कार अर्जित किए है.

    जिसके बाद  चांदूर बाजार के गोसी टोम्पे महाविद्यालय के विद्यार्थी किरण अजाबराव इंगले ने 6 स्वर्ण व 1 नगद, शेगांव के गजानन महाराज अभियांत्रिकी महाविद्यालय के मिथीलेश शरद जोशी ने 5 स्वर्ण, पीडीएमसी की अंकीता अनिल सातोने ने 5 स्वर्ण, 1 रजत पदक जीता है. 111  लड़कों और 43 लड़कियों का पुरस्कार में समावेश है. 

    154 पुरस्कारों की बौछार 

    दीक्षांत समारोह में 55 हजार 19 विद्यार्थियों को डिग्री प्रदान की जाएगी. 125 विद्यार्थियों को  डिप्लोमा प्रदान किया जाएगा. विज्ञान व विद्या शाखा में 26 हजार 60, वाणिज्य व व्यवस्थापन 12,164, मानव विज्ञान 11,836, आंतर विद्या शाखीय अभ्यास 5 हजार 84, स्वायत्त शासकीय अभियांत्रिकी महा. 537, स्वायत्त शारिरीक शिक्षण महा. 1 हजार 29 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी. विवि से संलग्न 398 महाविद्यालय है. जबिक 3 स्वायत्त दर्जा प्राप्त संस्थाएं हैं.

    ग्रीष्मकाल- 2021 में 647 परीक्षाओं का संचालन किया गया. जिसमें 2, 24, 671 परीक्षार्थी सहभागी हुए. शीतकाल- 2021 में ली गई 560 परीक्षा में 2,26,862 परीक्षार्थी सहभागी हिए. ग्रीष्मऋतु-2022 में 660 परीक्षाओं का संचालन किया गया. जिसमें करीब 2,22,510 परीक्षार्थी शामिल होंगे. इनमें महाविद्यालय 2,12,000 और पूर्व तथा बहि:शाल 10, 510 विद्यार्थी शामिल है. 

    210 पीएचडी

    विवि अंतर्गत शिक्षक व संशोधक विद्यार्थी संशोधन का कार्य कर रहे है. अब तक 4,798 संशोधकों को पीएचडी से सम्मानित किया गया है. 38वें दीक्षांत समारोह में 210 संशोधकों को पीएचडी से सम्मानित किया जाएगा. जिसमें विज्ञान व तकनीकी ज्ञान विद्या शाखा में 94, वाणिज्य व व्यवस्थापन विद्या शाखा में 27, मानव विज्ञान शाखा में 68 और आंतर विद्या शाखीय अभ्यास विद्या शाखा में 21 आचार्य पदवी प्रदान की जाएगी. पत्र परिषद में कुलसचिव डॉ. तुषार देशमुख, परीक्षा व मूल्यमापन मंडल संचालक डॉ. हेमंत देशमुख, लेखाधिकारी डॉ. नितिन कोली, सूचना उपसंचालक हर्षवर्धन पवार, जनसंपर्क अधिकारी डॉ. विलास नांदुरकर उपस्थित थे.