Gutkha of 11 lakhs seized, one accused arrested
File Photo

    Loading

    शिरजगांव कसबा.चांदूर बाजार तहसील के शिरजगांव कसबा में शनिवार तड़के सुबह 5 बजे के दौरान मध्यप्रदेश से ट्रक में भरकर लाए जा रहे प्रतिबंधित गुटखे पर कार्रवाई करके पकड़ लिया. जिसने 20 लाख 54 हज़ार 968 रुपए का प्रतिबंधित गुटखा बरामद की है. चालक गाड़ी छोड़ फरार हो गया है. पुलिस की कार्रवाई से गुटखा तस्करों में हड़कंप मच चुका है.

    छोटे व बडे वाहनों से तस्करी

    छोटे बडे वाहनों से चोरी-छिपे मध्यप्रदेश से महाराष्ट्र के अमरावती जिला सहित कई क्षेत्रों गुटखे की तस्करी का पर्दाफाश शनिवार की कार्रवाई से हुआ है. जहां प्रतिबंधित गुटखे की बडी खेप 10 चक्का आयशर वाहन में कपड़े व चप्पल जैसे सामान के बीच छिपाकर अमरावती जिले में लाया जा रहा था. जिसे शिरजगांव कस्बा थानेदार प्रशांत गिते व उनकी टीम पकड़ लिया.

    मध्यप्रदेश से हो रही गुटखे की तस्करी

    मध्य प्रदेश के बैतूल से होते हुए बहिरम चेकपोस्ट पास कर परतवाड़ा की ओर आयशर वाहन (आरजे 11जीसी0351) गुटखा लेकर आ रहा था, पुलिस ने शनिवार की सुबह नाकाबंदी कर आयशर वाहन को रोककर तलाशी ली, जिसमें कपड़े चप्पल की बोरीयों व अन्य सामान के बीच छिपाए हुए बोरियों में प्रतिबंधित गुटखा हाट,दिलबाग, पान बहार,पान मसाला,कीमत 20 लाख 54 हजार 968 रुपए व वाहन समेत कुल 45 लाख 54हजार 968 रुपये का माल जब्त किया है.

    वाहन चालक फरार हो गया. एसपी अविनाश बारगल, सहायक पुलिस अधीक्षक गौहर हसन, उपविभागीय पुलिस अधिकारी अतुल कुमार नवगिरे के मार्गदर्शन में थानेदार प्रशांत गिते, पुलिस कर्मचारी संजय वंजारी, विठ्ठल मुंडे, शेख रशीद, सुधीर राऊत,प्रताप ओलीक्षेत्री, अमोल नंदरधने, नंदराम पाटोरकर, अजय कुंभर, भाऊराव चव्हाण  ने कार्रवाई की.