6 ambulances for public service from MP Nidhi, dedicated to former CM Fadnavis

Loading

अमरावती. पूरे देश में कोरोना ने कोहराम मचा रखा है, जिसके चलते लागू लॉकडाउन में ग्रामीण व आदिवासी क्षेत्रों के गरीब व जरुरतमंद मरीजों को अत्यल्प खर्च में जिला मुख्यालय लाने की सुविधा मुहैया कराने के उद्देश्य से सांसद नवनीत राणा ने अपनी सांसद निधि 1.13 करोड़ रुपए से 6 एम्बुलेंस उपलब्ध कराई है, जिसका लोकार्पण सोमवार को राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री तथा विपक्ष नेता देवेंद्र फडणवीस के हाथों विश्रामगृह परिसर में किया गया. इस समय सांसद नवनीत राणा, विधायक रवि राणा, डा.सुनील देशमुख, डा. अनिल बोंडे आदि उपस्थित थे.

5 तहसीलों में दौड़ेगी
यह एम्बुलेंस अमरावती समेत धारणी, चिखलदरा, अंजनगाव सुर्जी, तिवसा तहसीलों में दौड़ेगी. सभी सुविधायुक्त व तकनीकी दृष्टि से परिपूर्ण इन एम्बुलेंस की चाबियां तहसील पदाधिकारियों को सौंपी गई. सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क, सैनिटाइजेशन आदि नियमों का पालन कर यह कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस समय नगरसेविका सुमती ढोके, सपना ठाकुर, आशीष गावंडे, युवा स्वाभिमान जिलाध्यक्ष जितू दुधाने, जयंतराव वानखडे, उमेश ढोणे, गिरीश कासट, नितीन बोरेकर, विनोद जायस्वाल, दुर्योधन जावरकर, शिवाजी केंद्रे, धीरज केणे, संदेश मेश्राम, शैलेंद्र कस्तुरे, अवि काले, विनोद गुहे, सचिन भेंडे आदि समेत बड़ी संख्या में युवा स्वाभिमान कार्यकर्ता उपस्थित थे.

पूरे देश में कमाया नाम : फडणवीस
इस समय फडणवीस ने कहा कि केवल एक वर्ष की कालावधि में सांसद राणा ने अपने कार्यों की छाप छोड़ी है. पूरे देश में नाम कमाया है. कोरोना लॉकडाउन में सांसद निधि से इस प्रकार अभिनव उपक्रम चलानेवाली देश की पहली सांसद होने की बात उन्होंने कही.