
अमरावती. जिले में कोरोना संक्रमण ने तेज गति पकड़ी है. मंगलवार को 65 नए पॉजिटिव मरीज सामने आये है. जिससे कोरोना से बाधित रोगियों की संख्या 19 हजार 103 तक पहुंच गई है, वहीं कोरोना से अब तक 393 मरीजों की मौत हुई है. कोरोना वहीं स्वस्थ होकर डिस्चार्ज होने वाले मरीजों की संख्या 18297 इतनी है.
कोरोना का नया अवतार का खतरनाक – पालकमंत्री
दुनियाभर में दहशत और मौत का तांडव करनेवाले कोरोना को नए साल में अलविदा कर सभी भयमुक्त होने की स्थिति निर्माण हो रही थी. लेकिन कोरोना वायरस नए अवतार में दुनिया के कुछ हिस्सों में तेजी से फैल रहा है. यह कोरोना वायरस मूल कोरोना वायरस से 70 प्रतिशत अधिक खतरनाक होने की बात विशेषज्ञों ने कही है.
भले ही यह जानलेवा संकट वर्तमान में विदेश में है, लेकिन वुहान की तरह, यह अपने दरवाजे पर खडा है. इसलिए, पहले से अधिक सतर्क रहना आवश्यक होने की बात पालकमंत्री एड.यशोमति ठाकुर ने कही है. इसी के मद्देनजर मास्क, सामाजिक दूरी का उपयोग करने, अनावश्यक भीड़ से बचने और प्रशासन द्वारा दिए गए निर्देशों का पालन करने का आह्वान उन्होंने नागरिकों से किया है.
कोरोना अपडेट अब तक
कुल पॉजिटिव : 65(कुल 19 हजार 103)
भरती मरीज : 163
डिस्चार्ज : 71 (कुल 18 हजार 297)
मृत्यु : 0(कुल 393)
गृह विलगीकरण (महापालिका) : 86
गृह विलगीकरण (ग्रामीण) : 164
एक्टीव मरीज : 413
रिकवरी रेट : 95.78
डबलिंग रेट : 266.1
मृत्यु दर : 2