The remote location of Dhamangaon railway bus stand became a den of pigs in the acacia trees of the campus

    Loading

    अमरावती. राज्य सरकार में राज्य परिवहन निगम के विलय की प्रमुख मांग को लेकर पिछले छह दिनों से शुरू एसटी कर्मियों की हड़ताल आंदोलन को दबाने के लिए राज्य सरकार भरसक प्रयास कर रही है. इन कर्मचारियों के खिलाफ लगातार दो दिनों से चल रही निलंबन कार्रवाई में अमरावती जिले में विभिन्न डिपो के 70 कर्मचारियों को निलंबित कर दिया गया है.

    आंदोलन कुचलने का प्रयास

    राज्यभर के एस.टी. निगम के अधिकारी, कर्मी हड़ताल पर है. जिसका असर आम यात्रियों पर पड़ रहा है. दूसरी ओर विपक्षी भाजपा के आंदोलन में शामिल होने के साथ ही राज्य सरकार ने आंदोलन को दबाने की कोशिश शुरू कर दी है. शुरुआत में निजी वाहनों को यात्रियों को ले जाने की अनुमति थी. इसके बाद से पिछले दो दिनों से हड़ताल में शामिल बस कर्मियों के खिलाफ निलंबन की कार्रवाई की जा रही है. इतना ही नहीं इन कर्मचारियों को बर्खास्त करने की धमकी भी दी जा रही है.

    8 डिपो के 70 कर्मियों पर कार्रवाई

    अमरावती विभाग के 8 डिपो के 70 कर्मचारियों को निलंबित कर दिया गया है. इनमें से 21 को बुधवार को और 49 को गुरुवार को सस्पेंड किया गया. इस कार्रवाई से कर्मचारियों में भय का माहौल है.

    डिपो निहाय सस्पेंड कर्मियों की संख्या

    डिपो              निलंबित कर्मी 

    अमरावती        09

    दर्यापुर          10

    चांदूर बाजार    10

    मोर्शी            10

    वरुड            10

    चांदूर रेलवे      08

    परतवाडा        06

    बडनेरा          07

    कुल 70